Panipat : गरीबों को खाना खिलाकर मनाया शहीदी दिवस

पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। आज पानीपत में शहीदी दिवस पर नवल सिनेमा के पास हरियाणा यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स (रोहतक) की पानीपत इकाई, हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसाइटी व अमन स्वीट्स द्वारा लंगर का आयोजन किया गया गौरतलब है की 27 दिसंबर 1704 में गुरुगोविंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम धर्म कबूल न करने पर सरहिंद के नवाब ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था वही आज पानीपत की दो संस्था द्वारा उनकी याद में शहीद दिवस के उपलक्ष में राजमा चावल व दूध के लंगर का आयोजन किया गया। ऐसे में हरियाणा यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट के जिला प्रधान सरदार कुलवंत सिंह ने बताया कि आज शहीदी दिवस हम सबको उन वीरों को याद करना चाहिए।

जिनकी वजह से आज हमारा धर्म बचा हुआ है गुरु गोविंद सिंह के दो साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम कबूल न करने पर दीवार में जिंदा चुनवा दिया था वही हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसायटी के प्रधान प्रवीण वर्मा ने भी शहीदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु गोविंद सिंह के दो साहबजादो की बलिदानी पर शहीदी दिवस के रूप में मनाते हुए उन वीरों को याद किया जिनकी हिम्मत और बलिदान ने भारत के धार्मिक इतिहास को जिंदा रखा। वहीं इस मौके पर हरियाणा यूनियन आॅफ जर्नलिस्ट्स से प्रधान कुलवंत सिंह उपप्रधान सलीम खान,कैशियर चांद मिगलानी, सन्नी कथूरिया, देसी पत्रकार नरेंद्र जांगड़ा, प्रदीप प्रे,राकेश शर्मा,प्रदीप पांचाल, हैप्पी बुधिजराजा, रमा मैडम साथी ही हेल्पिंग यूथ वेलफेयर सोसाइटी से प्रधान प्रवीण वर्मा ,पीयूष, भव्य, वीरा मनचंदा ,हर्षित, राहुल तायल ,हनी ढींगरा ,मानिक शर्मा आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।