गुलाबी सुंडी ने पसारे पैर, सोमवार को उपायुक्त से मिलेंगे किसान

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नरमे की फसल में अभी से गुलाबी सुंडी के प्रकोप ने किसानों की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। समस्या को लेकर 13 जून को सुबह साढ़े दस बजे किसान बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख की अध्यक्षता में उपायुक्त से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग करेंगे। औलख ने बताया कि पिछले वर्ष नरमे की फसल में गुलाबी सुंडी के प्रकोप से हुए नुक्सान और और गेहंू की फसल की कम ऊपज के नुक्सान से किसान अभी तक उबरा नहीं था कि इस बार अभी से नरमे की फसल में गुलाबी सुंडी ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। कालांवाली क्षेत्र के खेतों में गुलाबी सुंडी का प्रकोप अधिक देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि जब किसानों के आह्वान पर बीकेई की टीम खेतों में सर्वे करने पहुंची तो गांव झिड़ी, बीररूवालागुढ़ा व बड़ागुढ़ा के खेतों में नरमे के नए फूलों में गुलाबी सुंडी पाई गई। इस मौके पर अंग्रेज कोटली, हरमन मान, गुरलाल भंगू, संदीप सिद्धू, जगजीत सिंह, राजिंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह, भजन लाल, गुरतेज सिंह, भंत सिंह, हरदीप सिंह, मणी, बादल, राजकरण, बलजीत सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।