अवैध शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा!

Chittorgarh News
अवैध शराब निर्माण पर चला पुलिस का डंडा!

23 हजार 300 लीटर वाश व कई भट्टियां की नष्ट | Chittorgarh News

  • 116.5 लीटर हथकढ़, 10 पेटी अंग्रेजी शराब व 24 बीयर बोतल जब्त | Chittorgarh News

चित्तौड़गढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस ने अवैध शराब निर्माण (illegal liquor manufacturing) व परिवहन के खिलाफ मुहिम चला टीमें बनाकर विभिन्न स्थानों पर दबिश और धरपकड़ की सख्त कार्रवाई करते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ अवैध शराब के 17 प्रकरण विभिन्न थानों पर दर्ज किए गए हैं। दबिश एवं धरपकड़ की कार्रवाई में पुलिस टीमों ने शराब बनाने के लिए तैयार करीब 23300 लीटर वाश सहित कई भट्ठियों को भी नष्ट किया। कार्यवाही में 116.500 लीटर अवैध हथकढ़ शराब, 10 पेटी अंग्रेजी शराब, 24 बोतल बीयर व एक मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। Chittorgarh News

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि कार्यवाही हेतु एएसपी बुगलाल मीना व सुभाष मिश्रा के सुपरविजन में 20 टीमें गठित की गई। डीएसपी चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में उनके क्षेत्र में भोई खेड़ा में नदी के किनारे व बराड़ा गांव में दबिश देकर 2800 लीटर वाश नष्ट किया व 30 लीटर अवैध शराब सहित एक बाइक जप्त कर तीन प्रकरणों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। Chittorgarh News

डीएसपी चित्तौड़गढ़ ग्रामीण ने बेड़च नदी के किनारे बसे गांव नेगड़िया में पुलिस की टीम में 25 पुलिस कर्मियों के साथ दबिश देकर शराब निर्माण की तीन भट्टियां व 6000 लीटर वाश नष्ट कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी कपासन की पुलिस टीम ने कपासन क्षेत्र के मेवदा कॉलोनी में 30 पुलिस कर्मियों के साथ दबिश देकर दो भट्ठियों व 5000 लीटर वाश को नष्ट किया है। डीएसपी गंगरार ने उनके क्षेत्र राशमी थाने के पाहुनी छापर व जलकी का खेड़ा में 800 लीटर वाश नष्ट कर 18 लीटर शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तीन प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। Chittorgarh News

डीएसपी निम्बाहेड़ा ने कनेरा थाने के मनोहर खेड़ी गांव में दबिश देकर 4000 लीटर वाश नष्ट कर 18 लीटर महुआ की शराब जप्त की है। वहीं कोतवाली निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र में कदमाली से एक आरोपी के कब्जे से 10 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त कर दोनों मामलों में दो प्रकरण दर्ज किए हैं। डीएसपी बड़ी सादड़ी के क्षेत्र में चारो थानों ने अलग अलग कार्यवाही में 25.5 लीटर अवैध शराब जब्त कर 400 लीटर वाश नष्ट किया है, जिसमें आबकारी के पांच प्रकरण दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। Chittorgarh News

डीएसपी रावतभाटा के क्षेत्र में रेनखेड़ा गांव में पुलिस ने दबिश देकर 1300 लीटर वास को नष्ट किया है। डीएसपी भदेसर के तीन थानों ने कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 5 लीटर अवैध शराब, 24 बोटल बियर को जब्त व एक हजार लीटर वाश नष्ट कर दो प्रकरणों में दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। बेगूं डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त व दो हजार लीटर वाश को नष्ट कर दो प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। Chittorgarh News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद ट्रैन का रुट बदला