हरियाणा : सुबह-सुबह पुलिस एक्शन में : 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी

Operation Prahar

15 ठिकानों पर सर्च अभियान जारी

रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। आज सुबह-सुबह रेवाड़ी में पुलिस ने एक्शन लेते हुए हरियाणा के गैंगस्टर्स के खिलाफ आॅपरेशन ‘प्रहार’ के तहत 15 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की। (Operation Prahar) छापेमारी के दौरान 300 से जयादा पुलिसकर्मी एवं अधिकारी शामिल रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को विभिन्न स्थानों से संदिग्ध वस्तु और पैसे भी मिले हैं। लेकिन पुलिस ने इस बारे में अभी कुछ भी बताने से परहेज रखा है।

आॅपरेशन ‘प्रहार’ था बिल्कुल गुप्त

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा शुरू किया गया आॅपरेशन ‘प्रहार’ बिल्कुल गुप्त तरीके से चलाया गया था। (Operation Prahar) आज सुबह ही साढ़े 4 बजे पुलिस एक्शन में आई और 300 पुलिसकर्मियों ने एक साथ गैंगस्टर्स के सभी ठिकानों पर धावा बोल दिया। रेवाड़ी में गैंगस्टर्स के मुख्य ठिकानों में संघी का बास, नई आबादी, गुर्जरवाड़ा, मोहल्ला बास सिताबराय, धारूहेड़ा चुंगी, सत्ती कालाूनी, धक्का बस्ती सहित कई गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया।
पुलिस के सीनियर अफसरों के नेतृत्व में सिविल ड्रैस में सैकड़ों पुलिसकर्मी कई गाड़ियों द्वारा आपराधिक छवि वाले लोगों के घरों में दबिश देने पहुंचे। इसके अलावा पुलिस ने अपराधियों के गुर्गों एवं उनके कई साथियों के यहां भी दबिश दी।

गैंगस्टर्स व गुर्गों के सबसे ज्यादा ठिकाने शहर में

पुलिस की इस गुप्त छापेमारी के दौरान पुलिस ने ज्यादातर शहर के अंदर ही कार्रवाई को अंजाम दिया। क्योंकि गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के ज्यादातर ठिकाने शहर के अंदर ही हैं। सूत्रों की मानें तो इस समय जिले रेवाड़ी में 6 से ज्यादा गैंग एक्टिव हैं, जिसमें राजकुमार उर्फ झोटा गैंग, आलू गैंग, जीता गैंग, लालू ततारपुरिया गैंग, महेश सैनी गैंग एवं गुरुग्राम का पॉपुलर गैंगस्टर चांद गुर्जर गैंग एक्टिव हैं। बता दें कि उक्त गैंग के ज्यादातर मुखिया एवं गुर्गे जेल की हवा खा रहे हैं।

रेवाड़ी की तर्ज पर ही हरियाणा के अंबाला, कुरुक्षेत्र एवं यमुनानगर में भी पुलिस ने ‘आॅपरेशन प्रहार’ के तहत अंबाला आईजी शिवास कबिराज के नेतृत्व में 77 टीमों ने आपराधिक छवि वाले 50 अपराधियों के ठिकानों पर सुबह-सुबह 4 बजे रेड डाली। जिसमें उनके हाथ बड़ी सफलता लगी। इस कार्रवाई में पुलिस के हाथ लॉरेंस गैंग, अमर सोनकर, भूप्पी राणा, अमन बोंड सहित कई अन्य गैंग से जुड़े 7 बदमाश लगे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।