शुजात बुखारी हत्याकांड में पुलिस ने मीडिया से सहयोग मांगा

Police, Sought, Cooperation, Media

 भागा पाकिस्तानी नागरिक नावेद भी

श्रीनगर  (वार्ता)

जम्मू कश्मीर पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार और अंग्रेजी दैनिक ‘ द राइजिंग कश्मीर’ के एडीटर इन चीफ शुजात बुखारी हत्याकांड मामले में मीडिया से सहयोग मांगा है। बुुखारी की 14 जून को प्रेस एंक्लेव में उनके कार्यालय के समीप अज्ञात बंदूकधारी ने गाेली मार कर हत्या कर दी थी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार शाम बताया कि पुलिस ने इस मामले की जांच में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। वह मीडिया की उन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया कर रहे थे जिनमें कहा गया था कि शुजात बुखारी के हत्यारों की पहचान रक ली गई है। प्रवक्ता ने एक ट्वीट कर कहा“ मीडिया के कुछ हिस्सों में इस तरह की खबरें चल रही हैं कि श्री बुखारी हत्याकांड मामले में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। यह स्पष्ट किया जाता है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले की जांच से संबद्व कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं की है और हम इसके लिए मीडिया से सहयोग मांगते हैं।” इससे पहले राष्ट्रीय स्तर के एक समाचार पत्र में यह जानकारी दी गई थी कि पुलिस ने इस मामले में लश्कर के तीन आतंकवादियों की पहचान कर ली है जिनमें इस वर्ष फरवरी में एक अस्पताल से भागा पाकिस्तानी नागरिक नावेद भी है। यह घटना उस वक्त की है जब उसे सेंट्रल जेल से उपचार के लिए यहां लाया गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।