कैराना में डीएम-एसपी ने सुनी शिकायतें, निस्तारण शून्य

Kairana News
कोतवाली परिसर में डीएम-एसपी की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली परिसर में डीएम-एसपी की उपस्थिति में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न मामलों से सम्बंधित कुल 17 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से किसी एक का भी मौके पर निस्तारण नही हो सका। Kairana News

शनिवार को कोतवाली प्रांगण में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम रविन्द्र सिंह एवं एसपी अभिषेक झा भी थाना समाधान दिवस में पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों के समक्ष भूमि विवाद आदि विभिन्न मामलों से जुड़े कुल 17 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किये गए, जिनमें से किसी एक का भी मौके पर निस्तारण नही हो सका। इसके बाद थाना समाधान दिवस में पहुंचे सभी शिकायती-पत्रों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। वही, दोनों शीर्ष अधिकारियों ने शिकायतों के निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए है। थाना समाधान दिवस में एसडीएम निकिता शर्मा, डीएसपी अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– प्रवर्तन विंग ने बिजली चोरी के 23 मामलों में वसूला 8.93 लाख जुर्माना