आइए! आज रात आपका ही इंतजार है….

सावधान आज पुलिस है अलर्ट: कहीं आपकी नए साल की पहली रात हवालात में ना बीते

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। नववर्ष की रात को शहर में पुलिस पूरी तरह से चौकस रहेगी। कल शनिवार रात्रि 8 बजे से शहर के सभी मुख्य स्थलों और मार्गों पर पुलिस कर्मियों की गश्त शुरू हो जाएगी। मुख्य स्थानों पर पुलिस के पिकेट लगेंगे। वही सभी थानों के प्रभारी अपने-अपने इलाके में देर रात तक गश्त करेंगे। नववर्ष की रात को हुड़दंग मचाना आपको महंगा पड़ सकता है। नववर्ष की पहली रात ही थाने की हवालात में बितानी पड़ सकती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शनिवार देर शाम से ही शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस लाइन से रिजर्व जाब्ता लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:– बदला मौसम तो बढ़े बुखार, खांसी और जुकाम के मरीज

कुछ जगहों पर क्यूआरटी की टीमें भी तैनात रहेंगी। लेडीज पुलिस के दल भी लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। घोड़ा पुलिस को भी तैनात किया जा रहा है।इस गश्त व्यवस्था की मॉनिटरिंग पुलिस के आला अधिकारी करेंगे। जानकारी के मुताबिक रात 12 बजे नए वर्ष की शुरूआत होने के साथ ही पुलिस अमला चुस्त-दुरुस्त तथा मुस्तैद रहेगा। रात 12 बजे के बाद होटलों, ढाबों और गेस्ट हाउस से खा-पीकर निकलने वाले लोगों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। कहीं भी किसी को सार्वजनिक स्थल पर शोर शराबा तथा हुड़दंग मचाने नहीं दिया जाएगा।

गाड़ी रोककर ऊंची आवाज में डीजे बजाते और नाच-गाना करने वालों को देखते ही पुलिस पकड़ लेगी। बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाने वालों की भी खैर नहीं रहेगी। इसी तरह पुलिस शराब की दुकानों के आसपास भी पेट्रोलिंग करेगी ताकि रात्रि 8 बजे के बाद अवैध रूप से शराब की बिक्री नहीं हो। शराब की दुकानों के आसपास संदिग्ध अवस्था में दिखाई देने वालों को पकड़ कर हवालात में डाल दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह प्रभावी गश्त व्यवस्था रविवार तड़के 2-3 बजे तक जारी रहेगी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी को भी शनिवार की रात को शांति व्यवस्था भंग करने की इजाजत नहीं होगी।लोग नववर्ष का स्वागत शालीनता से तथा हर्षोल्लास पूर्वक करें। रात को वाहन चला रहे लोगों की भी जांच की जाएगी कि कहीं वे शराब पीकर तो वाहन नहीं चला रहे। शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर गिरफ्तार किया जाएगा और वाहन को भी एमवी एक्ट में सीज कर दिया जाएगा। पुलिस ने कहा कि शहर में अमन-चैन कायम रखने के लिए पूरी सख्ती बरती जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।