सरस डेयरी कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम, मर्ग दर्ज

Hanumangarh News
मृतक अजय सिंह, file photo

प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात आई सामने | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सादुल ब्रांच नहर में गिरने से काल का ग्रास बने सरस डेयरी (Saras Dairy) के कर्मचारी के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम हुआ। जंक्शन पुलिस ने टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय के मोर्चरी कक्ष में रखा मृतक अजयसिंह (32) पुत्र तेजसिंह राजपूत निवासी निवासी वार्ड 14, सेक्टर नम्बर 12, जंक्शन का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के पिता तेजसिंह (67) पुत्र जगदेव सिंह की रिपोर्ट पर जंक्शन पुलिस थाना में मर्ग दर्ज की गई है। Hanumangarh News

जांच अधिकारी एएसआई कृष्णलाल बिश्नोई के अनुसार प्रथमदृष्टया यह बात सामने आई है कि मृतक अत्यधिक शराब सेवन करने का आदी था तथा अक्सर बीमार रहता था। प्रारंभिक जांच में मृतक की ओर से नहर में कूदकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। फिर भी जांच जारी है। गौरतलब है कि हर्षिता चौहान पत्नी अजयसिंह राजपूत निवासी वार्ड 14, सेक्टर नम्बर 12, जंक्शन ने गुरुवार को जंक्शन पुलिस थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसका पति अजयसिंह श्रीगंगानगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (सरस डेयरी) हनुमानगढ़ जंक्शन में कार्य करता था।

बुधवार को सुबह करीब 6.30 बजे उसका पति अजयसिंह सरस डेयरी जाने का कहकर घर से चला गया। उसका पति सुबह करीब 11.30 बजे सरस डेयरी में दूसरे स्टॉफ को तबीयत खराब होने का कहकर अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31-5779 पर सवार होकर गया था जो उसके बाद से वापस लौटकर घर पर नहीं आया। सभी जगह तलाश की गई मगर कोई पता नहीं चला। उसके पति का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर अजयसिंह की तलाश शुरू की। तलाश के दौरान गुरुवार दोपहर को अजयसिंह का शव श्रीगंगानगर रोड से गुजरने वाली सादुल ब्रांच नहर से बरामद हुआ। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Grahan 2023: लगने जा रहा है साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण! इस दिन, इस समय!