CBSE: प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू, ठंडे क्षेत्रों के लिए नवंबर में होगी!

CBSE
NCERT Release New Books: एनसीईआरटी ने बदली सीबीएसई छात्रों की किताबें, छात्र नोट करें!

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दसवीं व बारहवीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, प्रोजेक्ट कार्य व आंतरिक मूल्यांकन अगले साल एक जनवरी से शुरू होंगे। जबकि ठंडे क्षेत्रों वाले चयनित स्कूलों में 10वीं-12वीं के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं14 नवंबर से 14 दिसंबर के बीच होंगी इस संबंध में बोर्ड ने सभी स्कूलों को गाइडलाइन जारी कर दी है। Sri Ganganagar News

दरअसल इन इलाकों में जनवरी में शीतकालीन मौसम होने के कारण स्कूल बंद होते हैं। ऐसे में अन्य स्कूलों की अपेक्षा इन स्कूलों में जल्दी प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जाएंगी। सीबीएसई की ओर से इन स्कूलों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्कूल 30-30 के समूह में यह परीक्षाएं कराएंगे। यदि छात्रों के किसी बैच की संख्या 30 से ज्यादा है तो प्रैक्टिकल परीक्षा एक दिन में दो से तीन पारियों में आयोजित की जा सकती है। Sri Ganganagar News

बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि दसवीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए किसी भी बाहरी परीक्षक की नियुक्ति नहीं की जाएगी। साथ ही दसवीं कक्षा के छात्रों के लिए कोई प्रायोगिक उत्तर पुस्तिका भी नहीं दी जाएगी, सभी व्यवस्थाएं स्कूलों को अपने स्तर पर ही करनी होगी। जबकि 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा व प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के लिए बाहरी परीक्षक भी नियुक्त किए जायेंगे। इसके साथ ही आंतरिक परीक्षक भी रहेगा।

बोर्ड को भेजा जाएगा बच्चों का फोटोग्राफ | Sri Ganganagar News

बोर्ड द्वारा सभी परीक्षाओं के सही अंक ही अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। एक बार अपलोड करने के बाद अंकों को बदला नहीं जा सकेगा। प्रैक्टिकल परीक्षा देते हुए हर समूह के बच्चों का फोटोग्राफ भी बोर्ड को भेजना होगा। इसमें परीक्षक के साथ बच्चों का चेहरा दिखना भी जरूरी है। गौरतलब है कि यह तिथियां केवल शीतकालीन क्षेत्रों के स्कूलों के लिए हैं, अन्य स्कूलों में यह परीक्षाएं जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होनी है। इसके बाद फरवरी के मध्य से लिखित परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। Sri Ganganagar News

“साल 2024 के लिए 10वीं-12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी से प्रस्तावित हैं। परीक्षार्थियों के प्राप्तांक परीक्षा दिवस को ही परीक्षा संगम पोर्टल पर दिए गए लिंक से अपलोड करने होंगे। विद्यार्थियों के लिए परीक्षा पैटर्न और सैंपल पेपर cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध हैं।” Sri Ganganagar News

भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर