हड़ताल के मद्देनजर निषेद्याज्ञा लागू,कर्मचारियों ने कसी कमर

Prohibitory orders sachkahoon

सरसा (सुनील वर्मा)। आगामी 28-29 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर प्रशासनिक स्तर पर निषेद्याज्ञा लागू कर दी गई है वहीं दूसरी ओर विभिन्न कर्मचरी संग्ठनों ने हड़ताल की कामयाबी को लेकर कमर कसते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया है।

कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल के मद्देनजर सिरसा के उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जिला की सभी संबंधित एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र में धारा 144 लगाने के निर्देश दिए हैं। सिरसा रोडवेज के महाप्रबंधक के अनुरोध पर एसडीएम सिरसा, एसडीएम ऐलनाबाद, एसडीएम कालांवाली, एसडीएम डबवाली द्वारा हड़ताल के मद्देनजर अपने-अपने क्षेत्र के बस स्टैंड के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी गई है।

आदेशों के अनुसार हड़ताल के दौरान कर्मचारी शांतिपूर्वक तरीके से अपना विरोध जाहिर करें और परिवहन सेवा में किसी प्रकार का अवरोध न करें। कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना, हम सबकी जिम्मेवारी है, इसलिए यह ध्यान रखें कि सार्वजनिक संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान न हो। हड़ताल को लेकर सर्व कर्मचारी संघ एवं सीटू से जुड़े कर्मचारी संगठनों ने बैठक की।

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन रजिस्टर्ड नंबर एक संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सिरसा डिपो वरिष्ठ उपप्रधान और डबवाली सब डिपो प्रधान तथा कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि निजीकरण व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ होने वाली 28 व 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सर्व कर्मचारी संघ व सीटू से संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा सभी ब्लॉकों में बैठक का आयोजन किया जा रहा है और राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए जन जन व गांव-गांव जाकर इसका प्रचार किया जा रहा है, ताकि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार की आंखें खोली जा सके।

28 एवं 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल

कर्मचारी नेताओं ने बताया कि न्यू पेंशन रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, सभी विभागों में खाली पड़े पदों को पक्की भर्ती करने आदि मांगों को लेकर 28 एवं 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सर्व कर्मचारी संघ व सीटू से संबंधित सभी विभागों के कर्मचारी भाग लेंगे। बैठक में केंद्रीय कमेटी के सदस्य एवं डबवाली ब्लॉक प्रधान सुभाष ढाल, अध्यापक संघ से जिला प्रधान गुरमीत सिंह, जिला प्रेस सचिव कृष्ण कुमार कायत, हरियाणा रोडवेज कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर, ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन से ब्लॉक प्रधान सोहन लाल भारूखेड़ा, सीटू से मिड डे मील जिला सचिव राजरानी, भवन निर्माण कामगार यूनियन से हेमराज सुथार, राजविंदर सिंह व पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से देवानंद ने भाग लिया।

राष्ट्रव्यापी हड़ताल में मिड डे मिल वर्कर ने भी शिरकत करने का फैसला लिया है। मिड-डे मील वर्कर्स यूनियन की जिला सचिव राजरानी ने बताया कि ब्लॉक चोपटा की वर्कर ने नाथूसरी चोपटा में देशव्यापी हड़ताल की तैयारी के लिए बैठक
की। राजरानी ने कहा है कि जब से भाजपा सरकार आई है, तब से किसान, मजदूर, कर्मचारी और आम जनता सभी को सड़कों पर लाकर खड़ा कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।