हमसे जुड़े

Follow us

7.2 C
Chandigarh
Saturday, January 24, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान जयपुर में पुन...

    जयपुर में पुनीत कर्णावत, महेन्द्र कुमार एवं फारुखी उप महापौर प्रत्याशी

    Puneet Karnavat, Mahendra Kumar and Farukhi Up mahapour candidates in Jaipur

    जयपुर l राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जयपुर ग्रेटर में पुनीत कर्णावत एवं जयपुर हैरिटेज नगर निगम में महेन्द्र कुमार ढलेत तथा कांग्रेस ने जयपुर हैरिटेज में फारुखी को उपमहापौर के लिए चुनाव मैदान में उतारा हैं।

    उपमहापौर चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से जयपुर ग्रेटर नगर निगम में कोई प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा है लेकिन जयपुर हैरिटेज में कांग्रेस ने फारुखी को अपना उम्मीदवार बनाया हैं। प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद कर्णावत अपने भाजपा पदाधिकारियों और अपने समर्थकों साथ नामांकन पत्र भरने पहुंचे और उपमहापौर के लिए अपना पर्चा भरा। इसी तरह श्री ढलेत एवं फारुखी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया हैं। अपराह्न दो बजे तक नाम वापस लिये जाने का समय हैं और ढाई से पांच बजे तक मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि जयपुर ग्रेटर में भाजपा की सौम्या गुर्जर एवं जयपुर हैरिटेज में कांग्रेस की मुनेश गुर्जर महापौर चुने जा चुके हैं।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।