पंजाब नैशनल बैंक में सेंधमारी

Pay, PNB, Services, Bank, Customer
  • बदमाशों ने बैंक की पीछे की खिड़की तोड़ी
  • सीसीटीवी कैमरे तोड़ ले गए लाखों रुपए से भरी तिजोरी

Alwar, SachKahoon News:  जिले के शाहजहांपुर थाना इलाके में रविवार देर रात को बदमाशों ने एक बैक पर धावा बोलते हुए पीछे की खिड़की तोड कर अन्दर घुसे और लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वारदात में सफल नहीं हो पाए तो और बदमाशों द्वारा तिजोरी को तोड़ा और अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि तिजोरी में दस लाख रुपए थे। वहीं बदमाशों ने वारदात को अन्जाम देने से पूर्व बैक में लगे सीसीटीवी व कम्प्यूटर आदि को तोड़ दिए गए। सोमवार सुबह कमर्चारियों के आने के बाद वारदात का पता चला तो पुलिस को सूचित किया गया। थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि थाना इलाके में स्थित एचएन हाइवे आठ पर पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच है। देर रात बदमाशों ने बैंक के पीछे से खिड़की तोड़ी और बैक के अंदर प्रवेश किया और वहीं लॉकर को तोड़ नकदी लूटने का प्रयास किया। काफी कोशिश के बाद भी चोर लॉकर को तोड़ नहीं पाए तो तिजोरी को तोड़ा और अपने साथ ही ले गए। सोमवार सुबह जब बैक कर्मचारियों ने बैंक का ताला टूटा हुआ देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि तिजोरी में करीब दस लाख रुपए की नकदी थी।

बदमाशों के मसूबे पर फिरा पानी
थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि वारदात की सूचना मिलने के बाद बैंक अधिकारियों को सूचना दी। वहीं अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे और बताया कि बदमाशों द्वारा चुराई गई राशि में आठ लाख रुपए की पुरानी करेन्सी थी और दो लाख रुपए की नई करेन्सी थी।