पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की नई तस्वीर जारी की

चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि अमृतपाल भेष बदलकर फरार हो गया है। वह अंबिया गया और कपड़े बदले और पैंट-शर्ट पहनकर भाग गया। पुलिस ने उसके कपड़े बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा वह कई बार वाहन भी बदल चुका है। पुलिस ने उसकी नई और पुरानी तस्वीरें जारी की हैं। उन्होंने कहा कि अमृतपाल पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया गया है। उनकी एनआरआई पत्नी किरणदीप कौर और परिवार के बैंक खातों, आंदोलनों और रिश्तों की जांच की जा रही है। जांच के लिए अमृतपाल के करीब 500 दोस्तों की लिस्ट भी तैयार की।

यह भी पढ़ें:– अमृतपाल सिंह पर पुलिस एक्शन से बौखलाया आतंकी पन्नू

पंजाब की शांति से किसी को नहीं करने दिया जाएगा खिलवाड़: मान

पंजाब में खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। इसी बीच मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफतौर पर कह दिया कि पंजाब की शांति से किसी को खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा। खास बात है कि अमृतपाल की तलाश का मंगलवार को चौथा दिन था। हालांकि, पंजाब पुलिस ने 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं और अलगाववादी नेता को लेकर देशभर में अलर्ट है। मंगलवार को सीएम मान ने एक वीडियो संदेश जारी किया, ‘अगर पंजाब के लोगों के आपसी भाई चारे, पंजाब के लोगों की अमन शांति और पंजाब के लोगों के प्यार पर कोई बुरी नजर डाले, तो यह पंजाबी बर्दाश्त नहीं करेंगे। इतिहास गवाह है कि जिसने भी पंजाब के सोशल भाईचारे को, जिसने भी पंजाब की अमन शांति को तोड़ने की रत्ती भर भी कोशिश की तो पंजाबियों ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले दिनों कुछ तत्व ऐसे थे, जो विदेशी ताकतों के हाथ चढ़कर पंजाब में माहौल खराब करने की बातें कर रहे थे। नफरत भरी स्पीच दे रहे थे। कुछ ऐसे कानून के खिलाफ बोल रहे थे। तो उनपर कार्रवाई की गई है और उस कार्रवाई के दौरान वो सब लोग पकड़े गए हैं। उन लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। क्योंकि आम आदमी पार्टी एक कट्टर देशभक्त और ईमानदार पार्टी है।’ उन्होंने कहा, ‘कोई भी ऐसी ताकत जो देश के खिलाफ पंजाब में पनप रही हो, उसे हम बख्शेंगे नहीं।’

पंजाब के ज्यादातर जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल

जालंधर। पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के कारण राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर पंजाब सरकार ने राज्य के कुछ इलाकों में गुरुवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर लगी रोक बढ़ा दी है, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में मंगलवार दोपहर से प्रतिबंध हटा लिया जाएगा। गृह मामलों और न्याय विभाग ने मंगलवार को एक आदेश में कहा कि पंजाब के जिला तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अजनाला सब-डिवीजन, मोहाली वाईपीएस चौक और एयरपोर्ट रोड में इंटरनेट 23 मार्च तक बंद रहेगा। मंगलवार दोपहर से राज्य के बाकी हिस्सों से प्रतिबंध हटा लिया जाएगा।

आदेश में कहा गया है, ‘यह निर्देश दिया जाता है कि सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं , सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं, वॉयस कॉल को छोड़कर, 21 मार्च दोपहर 12 बजे से 23 मार्च दोपहर 12 बजे तक केवल तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर, अमृतसर में उप-मंडल अजनाला, वाईपीएस चौक और एयरपोर्ट रोड से सटे क्षेत्रों में निलंबित रहेंगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि राज्य के शेष सभी क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 21 मार्च की दोपहर 12 बजे से सामान्य रूप से काम करना शुरू कर देंगे।’

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।