टिकट की दौड़ में सब धुरंधर धारावायी, पुष्पा बनी भाजपा प्रत्याशी

Loni News

लंबे इंतजार के बाद नामांकन के अंतिम समय हुई नाम की घोषणा

लोनी। (सच कहूँ न्यूज) लोनी में भाजपा द्वारा नामांकन के अंतिम दिन दोपहर तक अपने अध्यक्ष पद प्रत्याशी की घोषणा नही करने से यहां की सबसे (Loni News) हॉट माने जाने वाली सीट प्रदेश भर में चर्चा का विषय बनी रही। एक लंबी इंतजार के बाद आखिर संगठन ने लगभग 1:30 बजे सतपाल प्रधान की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा के नाम पर मोहर लगाकर सभी कयासों पर विराम लगा दिया।

यह भी पढ़ें:– नो कर्फ्यू नो दंगा, यूपी में सब चंगा : योगी

गौरतलब हो कि लोनी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए भाजपा दावेदारों की एक लंबी कतार थी। पार्टी के कुछ संभावित प्रत्याशियों को लेकर यहां पिछले 2 दिनों से अलग-अलग नामों को लेकर अटकले लगाई जा रही थी। धीरे-धीरे अपने पूरे शबाब पर पहुंची इन अटकलों के बीच सभी को आशा थी कि रविवार को संगठन द्वारा प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। मगर सुबह से शाम तक जैसे-जैसे समय बितता गया, संभावित प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके समर्थकों के माथे की चिंता भरी जिज्ञासा भी बढ़ती जा रही थी। ऐसी स्थिति में उनके दिलों की धड़कने उस समय और बढ़ गई जब संगठन द्वारा लोनी सहित तीन स्थानों की सूची जारी करने से रोक ली।

सभी के बीच पार्टी प्रत्याशी के नाम की इंतजार का यह आलम था कि वह देर रात तक टीवी की ओर टकटकी लगाए देखते रहे, मगर अंत में लोनी के मामले में उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अब बारी नामांकन के अंतिम दिन की थी, सुबह से ही एक बार फिर अलग-अलग नामों की अफवाह का सिलसिला शुरू हो चुका था। इस बीच करीब 1:30 बजे तक भी पार्टी प्रत्याशी के नाम का खुलासा नहीं हो पाने से अब सभी की भवें तनने लगी थी हर कोई संगठन की मंशा को शक के कटघरे में खड़ा करने में लगा था। लोग सोचने को मजबूर थे कि आखिर संगठन की ऐसी कौन सी मजबूरी है जो पार्टी प्रत्याशी की घोषणा करने में इतना विलंब किया जा रहा है?

इसी सवाल के चलते प्रदेश भर की नजर लोनी सीट पर गड़ी थी। (Loni News) मगर कुछ ही देर बाद संगठन ने सतपाल प्रधान की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा को पार्टी प्रत्याशी घोषित कर उन सभी की सोच पर विराम लगा दिया जो अलग-अलग नामों को लेकर अपने दावे ठोक रहे थे जिनके बीच घोषित प्रत्याशी पुष्पा का जिक्र तक नहीं था। अब ऐसे में कारण चाहे जो भी रहा हो. यह संगठन का अपना निर्णय है। मगर क्षेत्र में इस बात की सुगबुहाट जरूर है कि सतपाल प्रधान ने आखिर ऐसी कौन सी गोटी खेली है जो टिकट के इस सियासती खेल में राजनीति के सभी धुरंधरों को चारों खाने चित कर दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।