नई दिल्ली (एजेंसी)। सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान बहुत जल्द एक बार फिर से साथ में पर्दे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म रेस-3 की रिलीज के साथ ही आनंद एल. राय के निर्देशन में बन रही शाहरुख खान की फिल्म जीरो का टीजर वीडियो भी रिलीज किया जाएगा। खबरों की मानें तो जीरो के टीजर वीडियो में दोनों एक्टर्स साथ में नजर आएंगे। टीजर में एक सीन है जिसमें दोनों कलाकार बॉक्सिंग रिंग के भीतर खड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ चुनिंदा डिस्ट्रिब्यूटर्स और एक्सहिबिटर्स के लिए मंगलवार को मुंबई में इस टीजर वीडियो की स्क्रीनिंग रखी गई।
एक डिस्ट्रिब्यूटर ने बताया- यह बहुत ही छोटा टीजर है जो कि महज 1 मिनट 15 सेकंड का है। ईद के मौके पर इसको रिलीज किया जा रहा है और इसका प्रभाव व्यापक होगा। गौरतलब है कि निर्माताओं को फिल्म से बड़े कलेक्शन की उम्मीद है, लेकिन इस फिल्म ने अपनी लागत पहले ही निकाल ली है। डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की प्रोडक्शन कोस्ट पहले ही निकल चुकी है। ये फिल्म सैटेलाइट राइट्स के मामले में दंगल को मात दे चुकी हैं। रेस 3 के सैटेलाइट राइट्स करीब 130 करोड़ रुपए में बिके हैं।