सरसा समेत हरियाणा के कई क्षेत्रों में बारिश, किसानों की बढ़ी परेशानी

Rain in Haryana sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं तेज हवा तथा गरज के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा दी। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं तेज हवा,गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी (Rain in Haryana) के आसार हैं । उसके बाद मौसम अगले कुछ दिन खुश्क रहने और लू का प्रकोप बढ़ने की संभावना है।

कल पंजाब तथा हरियाणा में कहीं कहीं बूंदाबांदी हुई जिससे किसानों के चेहरे मुरझा गये। पश्चिमी क्षोभ की सक्रियता के चलते वीरवार को मौसम के बिगड़े तेवरों किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया। आकाश में बादलों के साथ धूल का गुबार दिखाई दिया। हवा की गति तेज होने के कारण धूल भी उड़ती रही। जिसके चलते चलते गेहूं कटाई तथा कढ़ाई का कार्य प्रभावित हो गया है।

आकाश में छाए बादलों से तापमान में भी गिरावट (Rain in Haryana) दर्ज की गई। वीरवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री तथा न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आर्द्रता 16 प्रतिशत व हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। आकाश में धूल के साथ बादलों के दिखाई देने से साथ धूलभरी हवा भी चली।

गेहूं कटाई की तेज रफ्तार कुछ मंद पड़ गयी। गेहूं मंडियों में अनाज भीग गया । मौसम के बिगड़े तेवरों ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। किसानों को मौसम के बिगड़े तेवर से भय सताता रहा कि कहीं बिगड़े हुए तेवर उनकी खून-पसीने की मेहनत को बर्बाद न कर दे। मौसम के तेवरों को देखते हुए किसानों ने कटाई तथा कढ़ाई के कार्य को रोक दिया।

हवा की गति 20 किलो मीटर प्रति घंटा

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। तापमान 41 डिग्री तक जा पहुंचा था। वीरवार को आकाश में बाद छाने के चलते अधिकतम तापमान चार डिग्री तक लुढक कर 37 डिग्री पर आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान तीन डिग्री लुढक कर 25 डिग्री पर आ गया। हवा की गति 20 किलो मीटर प्रति घंटा तक जा पहुंची। जिसके साथ धूल भी उडी जो परेशानी का कारण बनी रही।

जिसका सीधा असर गेहूं कटाई तथा कढ़ाई पर पड़ा। पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डाक्टर राजेश ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम में बदलाव आया है। शुक्रवार को मौसम साफ बने रहने की संभावना है। आज चंडीगढ़ तथा अन्य स्थानों पर बादल छाये रहे तथा तेज हवा चली जिससे पारे में कुछ गिरावट आयी और मौसम सुहावना रहा । शहर का पारा 32 डिग्री , अंबाला 33 डिग्री , हिसार 38डिर्ग्री, करनाल 34 डिग्री ,नारनौल 38 डिग्री ,रोहतक 37 डिग्री , भिवानी 37 डिग्री , सिरसा 38 डिग्री और गुडगांव 35 डिग्री रहा ।

पंजाब में कहीं कहीं बारिश भी हुई जिससे मंडियों में अनाज भीग गया। अमृतसर का पारा 36 डिग्री , लुधियाना ,बठिंडा का पारा 36 डिग्री, पटियाला 33 डिग्री रहा ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।