राजस्थान भाजपा में रार: राजे को फिर से स्थापित करने के लिये आठ मार्च को समर्थक करेंगे शक्ति प्रदर्शन

Punjab BJP

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में बूंदी जिले के चंबल नदी के तट पर बसे केशवरायपाटन नगर में अगली आठ मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के जन्मदिन और देवदर्शन यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के बहाने पार्टी के कथित ‘असंतुष्ट’ न केवल यहां जुटेंगे बल्कि अपनी शक्ति का भी प्रदर्शन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती राजे के जन्मोत्सव के बहाने शक्ति प्रदर्शन में जुटे इन नेताओं को ‘असंतुष्ट’ इसलिए माना जा रहा है क्योंकि वे अपने लिए नहीं बल्कि अपनी नेता के लिए यह कर रहे हैं और उनकी स्पष्ट मान्यता है कि भाजपा में केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक उनकी सक्षम नेता श्रीमती राजे की उपेक्षा हो रही है।

यह नेता-कार्यकर्ता अपने को असंतुष्ट नहीं बल्कि पार्टी के प्रति फरमाबरदार मानते हुए उस नेता को उनका यथोचित स्थान सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिसकी की वे नैसर्गिक रूप से हकदार हैं। झालावाड़ में इस आयोजन की तैयारी के लिए भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय ताऊ की उपस्थिति में हुई हुई एक बैठक में भी यह स्पष्ट कहा गया कि श्रीमती वसुंधरा राजे हाडोती अंचल में पहली बार अपना जन्मदिन मना रही है जो यहां के कार्यकतार्ओं के लिए सौभाग्य की बात है तो इस अवसर पर उनका यथोचित सम्मान करना सभी पार्टी कार्यकतार्ओं की जिम्मेदारी बनती है।

क्या है मामला

झालावाड़-बारां संसदीय क्षेत्र में आठ मार्च के इस आयोजन के लिए अच्छा-खासा उत्साह है और इसे सफल बनाने के लिए कार्यकतार्ओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर बैठकें आयोजित की जा रही है और यह सिलसिला पांच मार्च तक निरंतर जारी रहेगा। पार्टी के जिला अध्यक्ष और महामंत्री प्रदीप सिंह राजावत सहित श्रीमती राजे के नजदीकी माने जाने वाले जन अभाव-अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन पाटीदार, झालावाड़ नगर परिषद के सभापति संजय शुक्ला आदि सारी तैयारियों में जुटे हैं। इस संसदीय क्षेत्र में बारां जिले की छबड़ा-छीपाबड़ौद सीट से भाजपा के विधायक प्रतापसिंह सिंघवी तो श्रीमती राजे के कट्टर समर्थक है ही।

कोटा में श्रीमती राजे के प्रति निष्ठावान पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, भवानी सिंह, राजावत, विद्याशंकर नंदवाना, कोटा नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार मेहता आदि जुटे हैं तो इसमें कोई संदेह नहीं कि इस आयोजन को सफल बनाने में वे कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। चूंकि इस अभियान की अगुवाई कर रहे प्रहलाद गुंजल गुर्जर समुदाय के भी नेता है तो कोटा संभाग से ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य क्षेत्रों से भी इस समारोह में गुर्जर समुदाय के लोगों के शिरकत करने के लिए केशवरायपाटन पहुंचने की आशा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।