देश की पहली नौंवी रैपिड ट्रेन दुहाई डिपो पहुंची | Rapid Rail

Rapid Rail

जिले में रैपिड ट्रेन परिचालन शुरू होने का बेसब्री से हो रहा है इंतजार

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह )। देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट (Rapid Rail) सिस्टम के तहत चलने वाली रैपिड ट्रेन के परिचालन की तैयारी तेज हो गई है। पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर अप्रैल माह में ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसके लिए एक तरफ स्टेशनों को तैयार करने के साथ ही प्रवेश और निकास द्वार बनाने का कार्य किया जा रहा है तो दूसरी तरफ दुहाई डिपो में रैपिड ट्रेन की संख्या भी लगातार बढ़ रही हैं। गुजरात से नौंवी रैपिड ट्रेन के कोच भी दुहाई डिपो पहुंच चुके हैं, जिनको जोड़कर रैपिड ट्रेन तैयार कर ली गई है। जल्द ट्रेन का ट्रायल भी साहिबाबाद से दुहाई के बीच शुरू किया जाएगा।

रैपिड ट्रेन के कोच गुजरात के सावली स्थित मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किए (Rapid Rail) जा रहे हैं। वहां, से इन ट्रेनसेटर को ट्रेलर की मदद से सड़क मार्ग से राजस्थान, हरियाणा के रास्ते उत्तर प्रदेश के रास्ते गाजियाबाद लाया जाता है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर 30 रैपिड ट्रेन चलाई जाएगी, इस पूरे कॉरिडोर पर वर्ष 2025 में रैपिड ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। कॉरिडोर को तीन हिस्सों में तैयार किया जा रहा है, पहले हिस्से में साहिबाबाद से दुहाई के बीच का क्षेत्र है। जहां पर रैपिड ट्रेन के परिचालन के लिए ट्रैक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। साहिबाबाद से दुहाई के बीच साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन आएंगे। रैपिड ट्रेन का परिचालन शुरू होने दिल्ली-मेरठ रोड और जीटी रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा, इससे प्रदूषण में भी कमी आएगी।

एनओसी देने से पहले हुई जांच शुरू

कमिश्नर फार मेट्रो रेलवे सेफ्टी की ओर से यात्रियों की सुरक्षा (Rapid Rail) से जुड़े हर पहले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने और सुरक्षा के लिए सभी इंतजार दुरुस्त होने पर कमिश्नर फार मेट्रो रेलवे सेफ्टी की ओर से एनसीआरटीसी को एनओसी दी जाएगी। जांच के दौरान रैपिड ट्रेन के कोच, एलिवेटेड ट्रैक, सिग्नल प्रणाली, प्लेटफार्म स्क्रीन डोर, प्रवेश और निकास द्वार की जांच होगी।

यह है रैपिड ट्रेन की खासियत | Rapid Rail

  •  प्रत्येक रैपिड ट्रेन में छह कोच होंगे
  •  प्रत्येक रैपिड ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए और एक कोच बिजनेस क्लास के लिए आरक्षित होगा
  •  रैपिड ट्रेन में सामान रखने के लिए रैक भी है
  •  रैपिड ट्रेन में आकस्मिक स्थिति पर स्ट्रेचर पर मरीज को भी ले जा सकेंगे
  •  रैपिड ट्रेन में मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने की भी सुविधा होगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।