रेगूलेशन गडबड़ी को लेकर बैठक में हंगामा

Rejoicing in the meeting regarding regulation disturbances
  • नरमा-कपास और ग्वार की फसल को पानी की आवश्यकता

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। रेगूलेशन में हो रही गड़बड़ियों और पानी के असमान वितरण को लेकर कृषक विश्रामगृह में शुरू हुई बैठक में श्रीगंगागनर किसान समिति के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। किसान नेता रणवीर सिंह राजू, संतवीर सिंह मोहनपुरा ने कहा कि सिंचाई अधिकारी पानी का असमान वितरण कर रहे हैं, जिस कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इलाके में नरमा-कपास और ग्वार की फसल को पानी की आवश्यकता है। अधिकारी रेगूलेशन में चलती हुई नहर को बंद कर देते हैं। यह सब गड़बड़ियां जानबूझकर की जा रही हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रणजीत राजू ने आज किसानों के साथ सुबह 11 बजे गुरूद्वारा सिंह सभा में श्रीगंगानगर किसान समिति की बैठक बुलाई थी। यहां किसानों के साथ बैठक की। इसके बाद सभी एकजुट होकर रेगुलेशन की बैठक में पहुंचे। यहां उपस्थित सिंचाई अधिकारियों से जवाबतलबी की कि उनके द्वारा पानी होते हुए भी किसानों को पानी यों नहीं दिया जा रहा।

पंजाब में राजस्थान के सिंचाई अधिकारी भी बैठते हैं। ऐसी स्थिति में वहां के अधिकारियों द्वारा कैली आने से पूर्व व्यवस्था नहीं की जाती। जानबूझकर केली को नहीं निकाला जाता और पानी को कम कर दिया जाता है। इस तरह की व्यवस्था से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बैठक में किसानों ने धरना लगा दिया और वहीं बैठ कर अधिकारियों से जवाब मांगा तो अधिकारी बगलें झांकने लगे। इस मौके पर पूर्व सांसद शंकर पन्नू सहित अनेक किसान उपस्थित थे। समाचार लिखे जाने तक किसान नेताओं की अधिकारियों के साथ वार्ता चल रही थी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।