सड़क हादस में दो युवकों की मौत

Road Accident

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। रतनगढ़-सरदारशहर मेगा हाइवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसे में श्रीगंगानगर जिले के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो युवक घायल हो गए। मृतकों में केसरीसिंहपुर के भाजपा नेता का पुत्र भी शामिल है। रतनगढ़ पुलिस के अनुसार रतनगढ़ से दो किलोमीटर दूर सरदारशहर की तरफ गांव मालासर के निकट सुबह स्विक्ट कार- ट्रोला की आमने-सामने की टक्कर में कार में सवार 30 वर्षीय मनदीप सिंह पुत्र डॉ. बिकर सिंह बराड़ निवासी वार्ड नंबर 4 केसरीसिंहपुर व श्रीगंगानगर के मोहनपुरा निवासी 35 वर्षीय अमन चहल मन्नी चहल पुत्र गुलशेर सिंह जटसिख की मौत हो गई। हादसे में गांव मोहनुपरा निवासी अर्श चहल पुत्र यादवेन्द्र सिंह व कमल गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों व घायलों को रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। वहां पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि चारों युवक स्विक्ट कार में जयपुर जा रहे थे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे रतनगढ़ की तरफ से आ रहे ट्रोला ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इधर पुलिस की सूचना पर मृतकों के परिजन श्रीगंगानगर से रतनगढ़ के लिए आज सुबह रवाना हो गये। दोपहर बाद परिजन शव लेकर श्रीगंगानगर रवाना होंगे।

इधर केसरीसिंहपुर से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता डा. बिकर सिंह बराड़ मूल रूप से गांव सुन्दरपुरा के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले काफी वर्षों से केसरीसिंहपुर के वार्ड नंबर 4 में परिवार सहित रहते हैं। डॉ. बराड़ नगर पालिका केसरीसिंहपुर के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। उनके पुत्र मनदीप बराड़ की मौत की खबर मिलने पर बड़ी सं या में रिश्तेदार उनके घर एकत्रित हो गये।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।