भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

Rj Hanumangarh

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत विभिन्न सामाजिक अधिनियमों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रतिभा देवठिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खनन श्रमिकों के कल्याण के लिए बनी हुई सिलिकोसिस नीति के तहत उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को सिलिकोसिस बीमारी से बचाने के लिए नियंत्रण के उपाय अपनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत खनन व श्रम विभाग की ओर से संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में मुख्यमंत्री आवास योजना होगी शुरू

साथ ही जागरूक किया जाए। इसके अलावा तृतीय लिंग ट्रांसजेंडर के पहचान पत्र जारी करने, ट्रांसजेंडर को सरकारी की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से जोडऩे सहित ट्रांसजेंडर के पहचान पत्र बनाने संबंधी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई। ऐसे ट्रांसजेंडर जिन्होंने अपना पहचान पत्र महिला या पुरुष लिंग के रूप में बना है। उनकी आईडी को ट्रांसजेंडर में परिवर्तित कराए जाने पर चर्चा की गई। राज्य सरकार की ओर से बनाए गए नियमों के तहत भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के लिए नगर निकाय के अधिकारियों को ऐसे परिवारों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा बैठक में नशामुक्त भारत अभियान के तहत शैक्षिक संस्थाएं व विभिन्न सहभागी विभाग मिलकर विशेषकर युवा पीढ़ी को कैसे जागरूक करें, इस पर जोर दिया गया। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विक्रमसिंह शेखावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।