रोडवेज कर्मचारी ने पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी

Roadways Employee Honesty

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। रोडवेज कर्मचारी ने बस में मिले पर्स को उसके असली मालिक तक पहुंचाकर ईमानदारी का परिचय दिया। दरअसल 14 जून को डबवाली सब डिपो की बस जो कि सरसा से डबवाली के लिए चली थी। बस में चालक अशोक कुमार डी नंबर 13 व परिचालक नियुक्त थे। जब बस डबवाली बस स्टैंड पहुंची तो सवारियां उतरकर चली गई। इस दौरान चालक अशोक कुमार को बस में सीट पर एक पर्स मिला।

चालक ने इस बारे तुरंत डबवाली सब डिपो की वर्कशॉप के यार्ड रूम में प्रधान पृथ्वी सिंह चाहर, यार्ड मास्टर बुध सिंह, जगदीप, सत्यवान व नरेंद्र कुमार को अवगत करवाया। पर्स में करीब 1110 रुपए की नकदी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और चार-पांच ग्रीटिंग कार्ड थे, जिस पर मालिक का नंबर लिखा हुआ था। व्यक्ति संगरिया का रहने वाला था। उससे संपर्क कर पहचान बताने के बाद पर्स सौंप दिया गया। व्यक्ति ने रोडवेज कर्मचारियों की ईमानदारी पूर्वक पर्स लौैटाने पर प्रशंसा की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।