IND vs PAK: बुमराह की शानदार गेदबाजी पर रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात

IND vs PAK
IND vs PAK: बुमराह की शानदार गेदबाजी पर रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात

अहमदाबाद (एजेंसी)।World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को क्रिकेट विश्वकप के हाई वोल्टेज भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में सात विकेट से मिली जीत पर कहा कि बुमराह शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 191 रन पर रोककर अच्छा काम किया। रोहित ने कहा कि बुमराह ने आज हमारे लिए बहुत अच्‍छा काम किया। यह 191 पर आॅलआउट होने वाली टीम नहीं थी। मैं 275 या 280 रन मानकर चल रहा था, लेकिन सभी ने बहुत अच्‍छा काम किया। अच्‍छा लगता है कि जिसको गेंद मिले वह अपना काम कर रहा है, हार्दिक ने आज भी अपना काम किया। हर दिन हर किसी का दिन नहीं हो सकता है, कप्‍तान के तौर पर मेरा काम यही है कि परिस्थिति को देखूं और परखूं कि इस समय कौन बल्‍लेबाज को मुश्किल में फंसा सकता है। IND vs PAK

Brain Boosting Foods: बच्चों को अंदर से बनाना चाहते हैं मजबूत, डाइट में शामिल करें ये चीजें, दिमाग भी होगा तेज

IND vs PAK
IND vs PAK: बुमराह की शानदार गेदबाजी पर रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात

इस टीम में सबसे ज्‍यादा गहराई है, सच में संजय मांजरेकर आपके इस सवाल का मैं जवाब नहीं दे सकता हूं। हम दोहरे मन में नहीं चाहते थे इस विश्‍व कप में, सीधा प्‍लान था, सही सोच है, बस इसी तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं। बस फ‍िंंगर क्रॉस है कि अतिआत्‍मविश्‍वास ना आए या इतना लो फील ना करें, क्‍योंकि यह लंबा टूनार्मेंट है, नौ लीग मैच हैं फ‍िर सेमीफाइनल और फाइनल हैं। मैंने हमेशा कहा है कि पाकिस्‍तान एक अच्‍छी विरोधी टीम है, और अन्‍य टीम भी आपको कभी भी हरा सकती हैं तो आपको हर बार अच्‍छा खेलना होगा और हम इसी को देख रहे हैं।

पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने कहा कि हमारे बीच में अच्‍छी साझेदारी हुई थी, हम बस सामान्य क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन एक दम से हमारा मध्‍य क्रम ढह गया। हम खेल अच्‍छी तरह से खत्‍म नहीं कर पाए। 191 पर आॅलआउट होना हमारे लिए अच्‍छा नहीं था। हमने टूनार्मेंट की अच्‍छी शुरूआत की थी। सच कहूं तो नई गेंद से हम अच्‍छा नहीं कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह से रोहित भाई ने पारी को खेला वह शानदार था।

इस हाई वोल्टेज मुकाबले में प्‍लेयर आॅफ द मैच रहे भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा आपको जल्‍द से जल्‍द विकेट को परख लेना होता है। हम जानते थे कि विकेट धीमा है तो हार्ड लेंथ करनी थी। हम बल्‍लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करना चाहते थे। जब मैं युवा था तो मेरे दिमाग में कई सवाल रहते थे, जिससे मुझे अब मदद मिल रही है। मुझे विकेट को पढ़ना अच्‍छा लगता है और कई विकल्‍पों को चुनना पसंद है। [रिजवान विकेट] मैंने देखा कि जाडेजा की गेंद टर्न हो रही थी, तो मैंने अपनी धीमी गति की गेंद को स्पिनर की धीमी गति की गेंद की तरह से किया। मुझे लगा कि इस पर रन बनाना मुश्किल होगा और यह काम कर गई। कुछ बीच में समय आया था जब रिवर्स स्विंग मिली। शादाब विकेट यह आउट स्विंगर पर मिला। मैं गेंद को देख रहा था लेकिन कई बार रिवर्स स्विंग हो रही थी। मैंने कई बार वकार युनूस और वसीम अकरम को ऐसी जादुई गेंद करते देखा है और ऐसा करके बहुत अच्‍छा लग रहा है।