नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने पर ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने ऐसे दी बधाई

Oscar-Award-2023

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। भारत ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपना परचम लहरा कर एक नया इतिहास रच दिया। फिल्म निर्देशक एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को बेस्ट आॅरिजनल सॉन्ग कैटेगरी अवॉर्ड मिला। ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पुरस्कार 95वें अकादमी अवॉर्ड्स ‘ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023’ लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है। भारत के लिए इस साल आॅस्कर अवॉर्ड्स से दो बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आॅस्कर में मिली इस शानदार विजय को लेकर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की बेटी ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने अपनी खुशी जाहिर की है बल्कि टीम को भी बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरआरआर के आॅस्कर में छा जाने वाले लम्हे को असाधारण बताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- असाधारण! नाटू नाटू की लोकप्रियता ने दुनियाभर में अपना जादू चला दिया है। यह एक ऐसा गाना है जिसे अगले कई वर्षों तक याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए एम एम कीरवनी, गाने की गीतकार चंद्रबोस और फिल्म के डायरेक्टर राजमौली को बधाई भी दी।

नाटू-नाटू ने खिताब अपने नाम किया

फिल्म निर्देशक एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू को बेस्ट आॅरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड’ मिला है। वहीं, डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए आॅस्कर पुरस्कार में अपना लोहा मनवाकर यह पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। नाटू नाटू गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है और इसे राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाया है।

इस गाने के मुकाबला ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के ‘मी अपलॉज’, टॉप गन: मेवरिक के ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीव्हेयर आॅल एट वन्स’ के ‘दिस इज ए लाइफ’ से था। जिसमें नाटू नाटू ने खिताब अपने नाम कर लिया। फिल्म ‘आरआरआर’ एक तेलुगु एक्शन फिल्म है, जिसमें एनटीआर जूनियर, राम चरण, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन सहित अन्य कलाकारों ने अपनी भूमिका को बखूबी तरह से निभाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।