Sach Kahoon Lucky Draw 2024: सच कहूँ पाठकों पर हुई इनामों की वर्षा! जानें कौन बना लक्की विनर?

Sach Kahoon Lucky Draw

सच कहूँ सर्कुलेशन स्कीम (30 नवंबर 2023 से 30 अप्रैल 2024) लक्की ड्रा निकाला

Sach Kahoon Lucky Draw 2024: सरसा (सच कहूँ)। सच कहूँ के पाठकों पर रविवार को इनामों की बरसात हुई। अवसर रहा सच कहूँ सर्कुलेशन स्कीम (Sach Kahoon Circulation Scheme) 30 नवंबर 2023 से 30 अप्रैल 2024 के लक्की ड्रा का। इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों के 85 मैंबर कमेटी सदस्यों ने अखबार की साफ सुथरी छवि की प्रशंसा करते हुए सच कहूँ को समाज के लिए वरदान बताया। Sach Kahoon Lucky Draw

लक्की ड्रा में सरसा से टीटू इन्सां (कूपन नं. 82019), पूंडरी (कैथल) से निहाल सिंह (कूपन नं. 66125), गोबिंदगढ़ जेजिया (संगरूर) से अजैब सिंह (कूपन नं. 40634), संगरूर से गोबिंदराम (कूपन नं. 38807) और संगरिया (हनुमानगढ़) से कुलविन्दर सिंह (कूपन नं. 92850) ने पहला इनाम जीता।

वहीं दूसरे इनाम के रूप 30 भाग्यशाली पाठकों को जूसर-मिक्सर, तीसरे इनाम में 500 पाठकों को कैरी बैग और चौथे इनाम में 1000 पाठकों को पानी की बोतल मिली। Sach Kahoon Lucky Draw

सच कहूँ सर्कुलेशन स्कीम के लक्की ड्रा की पवित्र नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ और ‘‘अरदास’’ बोलने के साथ विधिवत शुरूआत हुई। इस अवसर पर पंजाबी सच कहूँ के संपादक तिलक राज इन्सां ने कहा कि हमेशा किसी स्कीम के विजेता को लक्की कहा जाता है, लेकिन सच कहूँ ऐसा अखबार है जिसका प्रत्येक पाठक अपने आप में लक्की है, क्योंकि उनके घर पर सुबह सवेरे ही सतगुरु के अनमोल वचनों के रूप में खुशियां पहुँचती हैं, जो उनके जीवन को महका रही हैं। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ अखबार नहीं बल्कि सतगुरु का अनमोल तोहफा है। इसके पश्चात विभिन्न राज्यों के 85 मैंबर सदस्यों ने लक्की ड्रा के तहत भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा की।

इस अवसर पर पंजाब के 85 मैंबर गुरमेल सिंह इन्सां ने सच कहूँ की पाठ्य सामग्री की सराहना करते हुए कहा कि हर घर में सच कहूँ अखबार जरूर होना चाहिए, क्योंकि ये दुनियावीं के साथ-साथ रूहानियत की शिक्षा आप तक पहुँचाता है और समाज से बुराई खत्म करने में अहम् भूमिका निभा रहा है। इस दौरान हरियाणा के 85 मैंबर रामफल इन्सां ने आमजन के जीवन में अखबार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अक्सर लोग सोच लेते हैं कि हम अखबार पर क्यों खर्च करें, लेकिन अगर आप सच कहूँ को खरीदकर पढ़ते हैं तो आपकी ये धारणा बदल जाएगी, क्योंकि सच कहूँ पाठकों के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की वो अनमोल देन है, जो लोगों की बुराइयां छुड़वाने में, समाज का सही दिशा दिखाने और बच्चों और युवाओं को गौरवशाली संस्कार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। Sach Kahoon Lucky Draw

इस दौरान राजस्थान के 85 मैंबर बलराज गोदारा इन्सां ने कहा कि आज के दौर में अक्सर देखने को मिलता है कि मीडिया में अपने प्रसार के लिए तरह-तरह के हत्थकंडे अपनाए जाते हैं, लेकिन सच कहूँ इन सबसे परे साफ-स्वच्छ पत्रकारिता के मार्फत आमजन तक सच्ची और सटीक खबरें पहुँचाकर समाज उत्थान में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहा है। इसलिए सभी को अपने घर पर सच कहूँ की प्रति अवश्य मंगवानी चाहिए और हो सके तो अपने पास-पड़ोस में भी सच कहूँ जरूर लगवाएं ताकि सतगुरु का अनमोल संदेश जन-जन तक पहुँचे और सभी घर खुशियों से महकें।

वहीं सच कहूँ हिन्दी व सोशल मीडिया संपादक डॉ. पवन इन्सां ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे सच कहूँ को घर-घर तक पहुँचाएं ताकि समाज में ज्यादा से ज्यादा अच्छाई, सच्चाई और पूज्य गुरु जी के मानवता भलाई संदेशों का प्रसार हो सके।

इस अवसर पर सच कहूँ मैनेजमेंट सदस्य रामनिवास इन्सां, अनिल कुमार इन्सां, सर्कुलेशन मैनेजर सुरेंद्र इन्सां, विज्ञापन प्रभारी राजीव सपरा, सच्ची शिक्षा के संपादक मास्टर बनवारी लाल इन्सां, मलकीत सिंह इन्सां, हरियाणा 85 मैंबर कमलेश कुमार इन्सां, अशोक इन्सां, रामफल इन्सां, सुभाष इन्सां, विनोद इन्सां, भीम इन्सां, ईश्वर इन्सां, पंजाब के 85 मैंबर हुकम चंद इन्सां, बहन परमजीत कौर इन्सां, चरणजीत कौर इन्सां, सुखदेव कौर इन्सां, जसविन्द्र कौर इन्सां, राजस्थान के 85 मैंबर लखजीत इन्सां, रनबीर इन्सां, अमर गौर इन्सां, कूलभूषण इन्सां, जोगा सिंह इन्सां, अशोक इन्सां, जितेन्द्र इन्सां, आशाराम इन्सां और पवन इन्सां रोड़ी, सर्वजीत नंबरदार, दीपक सिंह चीका, शीशपाल इन्सां, बलविन्द्र इन्सां के अलावा समस्त सच कहूँ स्टाफ, एजेंसी होल्डर्स आदि मौजूद रहे। Sach Kahoon Lucky Draw

Heavy Rain: आसमान फटा, ऊपर से गिरे सोने के सिक्के!