कूड़ा उठाने वाले से 4000 रुपये रिश्वत लेता सैनेटरी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Ludhiana News
पकड़ा गया आरोपी पंजाब विजीलैंस ब्यूरो की टीम के साथ।

5,000 रुपये मासिक में से पहली किश्त के तौर पर 8000 रुपए पहले ले चुका था इंस्पेक्टर

लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह/जसवीर गहल)। राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने वीरवार को नगर निगम, लुधियाना जोन-डी में तैनात सैनेटरी इंस्पेक्टर (Sanitary Inspector) जतिन्द्र विज को 4000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। (Ludhiana News)

जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त सैनेटरी इंस्पेक्टर (Sanitary Inspector) को प्रेमी राम निवासी टावर कॉलोनी, नजदीक अनाज मंडी, लुधियाना (जो मूल रूप में गांव हिन्दबाठी, जिला दमो, मध्य प्रदेश का निवासी है) की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। इस संबंधी और जानकारी देते उन्होंने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच कर आरोप लगाया कि वह बस स्टैंड लुधियाना के नजदीक कूड़े के ढेर में से काँच की बोतलें, प्लास्टिक और लोहे का सामान इकट्ठा करता था और उक्त सैनेटरी इंस्पेक्टर उससे यह फाल्तू सामान इकट्ठा करने के बदले 15,000 रुपए प्रति महीना रिश्वत की माँग करता था।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त आरोपी पहले ही उससे रिश्वत (Bribe) की पहली किश्त के तौर पर 8000 रुपए ले चुका है और अतिरिक्त पैसों की मांग कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपों की प्राथमिक जांच के उपरांत लुधियाना रेंज की विजीलैंस टीम ने जाल बिछाया और उक्त इंस्पेक्टर को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत की दूसरी किश्त के तौर पर 4000 रुपए लेते हुए मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में इस सैनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ विजीलैंस ब्यूरो थाना लुधियाना रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। उसे कल स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे जांच जारी है। (Ludhiana News)

यह भी पढ़ें:– विधायक गोयल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से की बैठक, सुलझा विवाद