एक साल में 60415 लोगों ने किया सफर, 6 करोड़ 24 लाख से ज्यादा हुई कमाई

PRTC
पंजाब सरकार द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट के लिए शुरू की गई पीआरटीसी की वोल्वो बस सेवा

पंजाब सरकार द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट के लिए शुरू की गई पीआरटीसी की वोल्वो बस सेवा

  • दिसंबर व जनवरी महीने में 6-6 हजार से ज्यादा सवारियों ने किया सफर
  • पीआरटीसी की बसें वाजिब रेटों पर दिल्ली एयरपोर्ट तक दे रही सुविधाएं

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। पंजाब सरकार द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट के लिए शुरू की गई पीआरटीसी (PRTC) की वोल्वो बस सेवा का बड़ी संख्या में लोगों द्वारा लाभ उठाया जा रहा है। पीआरटीसी द्वारा विभिन्न जगहों से शुरू की गई दिल्ली एयरपोर्ट के लिए बस सेवा का एक साल में 60 हजार से ज्यादा यात्रियों ने लाभ उठाया। पीआरटीसी को एक साल में ही दिल्ली एयरपोर्ट सर्विस से 6 करोड़ 24 लाख से ज्यादा की कमाई भी हुई है।

जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद जून 2022 में दिल्ली एयरपोर्ट के लिए पीआरटीसी की वोल्वो बस सर्विस सीएम भगवंत मान व दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल द्वारा शुरू की गई थी। मौजूदा समय में दिल्ली एयरपोर्ट के लिए पीआरटीसी की विभिन्न स्टेशनों से 20 के करीब वोल्वो बसें चल रही हैं।

पंजाब से बड़ी संख्या में विद्यार्थी विदेशों में पढ़ाई के लिए जा रहे हैं व इसके अलावा आम लोग भी दिल्ली या विदेशों की तरफ रवाना होते हैं, जिनके लिए यह बसें कर्म खर्च में बड़ी सुविधा साबत हो रही हैं। एकत्रित किए गए विवरणों से सामने आया है कि आए महीने इन बसों द्वारा 5 हजार से ज्यादा यात्री दिल्ली एयरपोर्ट के लिए आना-जाना कर रहे हैं। साल 2022 के दिसंबर महीने व साल 2023 के पहले महीने तो इन बसों द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 6 हजार को पार कर गई है। एक साल में 60415 सवारियोंं द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट तक सफर किया गया है व पीआरटीसी को 6 करोड़ 24 करोड़ 60 हजार 600 रुपये की राशि इकट्ठी हुई है।

PRTC

पीआरटीसी (PRTC) की वोल्वो बसें दिल्ली एयरपोर्ट के लिए विभिन्न स्टेशनों से लगभग 700 से लेकर लगभग 1200 रुपये के बीच ही टिकट खर्च पर जा रही हैं जबकि बाकी लग्जरी बसों का किराया इससे कहीं ज्यादा है। पटियाला से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए बैठे बलजोत सिंह नामक युवक ने बताया कि उसने अपनी टिकट 700 रुपये में आॅनलाईन बुकिंग की थी व सरकार द्वारा शुरू की गई यह बस सर्विस आम लोगों के बहुत ही फायदेमंद साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि विदेश जाने वाले विद्यार्थियों के बाकी सदस्य भी दिल्ली एयरपोर्ट से कम खर्च में आना-जाना कर सकते हैं।

बठिंडा से चंडीगढ़ के लिए 8 वोल्वो बसें मिलेंगी जल्द: चेयरमैन

पीआरटीसी (PRTC) के चेयरमैन रणजोध सिंह हडाना का कहना है कि पीआरटीसी आम लोगों की सेवा के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के लिए पीआरटीसी द्वारा वाजिब किराए पर दी जा रही सुविधा का हजारों की संख्या में लोगों द्वारा लाभ उठाया जा रहा है। जबकि इससे पहले आम लोगों को मोटा किराया लगाकर दिल्ली जाना पड़ता था। उन्होंने बताया कि बठिंडा से चंडीगढ़ के लिए पीआरटीसी द्वारा 8 वोल्वो बसें जल्द ही शुरू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पीआरटीसी वित्तीय पक्ष से अपने पैरों पर खड़ी है और विभाग अपने कर्मचारियों व पैंशनरों को समय पर वेतन आदि मुहैया करवा रहा है।

यह भी पढ़ें:– घर के आगे लगाया गोबर का ढेर, हो रही परेशानी