पंजाब के सरकारी स्कूल में गूंजा ‘Jaago Duniya De Loko’ भजन, वीडियो वायरल

DEPTH Campaign

पूज्य गुरु जी की नशों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम सार्थक परिणाम आ रहे सामने

संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। नशों की जंजीरों से भारत देश को मुक्त करवाने के हाल ही में डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू की गई ‘डेप्थ’ मुहिम अब जन-जन की आवाज बन चुकी हैं। ध्यान, योग व स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान से जुड़कर जहां लाखों लोग नशा छोड़ कर इंसानियत के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं, इसी बिच समाज में बढ़ते नशे के प्रकोप को देखते हुए पूज्य गुरु जी ने ‘जागो दुनिया दे लोको’ एक ऐसा सांग लॉन्च किया जिसकी दीवानगी रिलीज डेट से लेकर अब तक समाज के हर वर्ग पर साफ देखी जा रही यही। जिसका ताजा उदाहरण बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया पर एक नहीं अनेकों वायरल वीडियो में देखा जा सकता है।

ताजा मामला पंजाब प्रांत के जिला संगरूर के गांव धुरा के सरकारी स्कूल से सामने आया है जहां आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक छोटे बच्चे ने ‘जागो दुनिया दे लोको’ सांग को गाकर अपनी भावनाओं को समाज के सामने रखा और लोगों को इस नशे रूपी दैत्य से दूर रहने की गुहार लगाई। बच्चे का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने के साथ साथ लोगों को खूब पंसद भी आ रहा है।

आपको बता दें कि पूज्य गुरु जी के इस भजन की गूंज पंजाब ही नहीं हर राज्य के साथ पूरे विश्वभर में सुनाई देने लगी है। इतना ही नहीं इस भजन का इतना असर हो रहा है कि लोग, शराब, बीड़ी, सिगरेट, चिट्टा, अफीम, सहित अन्य प्रकार के नशे छोड़ रहे हैं। साथ ही इस भजन के आने बाद हरियाणा पंजाब राजस्थान सहित अन्य राज्यों की पंचायते अपने गांवों से नशों को भगाने के लिए लिखित में प्रस्ताव पारित कर रही है। वाक्य में जिस तरिके से पूज्य गुरु जी ने नशे के खिलाफ एक सांग लांच कर के गहरी चोट मारी है उसके सार्थक परिणाम सामने आने लगे है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।