रविवार को भी लगेंगे स्कूल, डीसी सर लेंगे क्लास

School, Sunday,  Deputy Commissioner, Classes

कक्षा तीसरी, 5वीं व 7वीं के विद्यार्थियों की लगेंगी कक्षाएं

सच कहूँ/विनोद शर्मा

फतेहाबाद। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए बच्चों के लर्निंग लेवल की दशा को और ज्यादा मजबूत करने के लिए अब जिले के सभी खंडों में रविवार को भी सरकारी स्कूल खुलेंगे। हालांकि इसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का आना जरूरी नहीं है। रविवार को स्कूलों में सिर्फ कक्षा तीसरी, 5वीं व 7वीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगाई जाएंगी। आयोजित इन कक्षाओं में उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह भी अपना कीमती समय देकर बच्चों को पढ़ाएंगे तथा बच्चों के साथ अपना अनुभव सांझा करते हुए संवाद स्थापित करेंगे।

एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश

  • शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार व उनकी फीटनेस पर भी ध्यान दें।
  • अपने कर्त्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से बढ़ाए।
  •  बीईओ व डाईट मताना की टीम से कहा कि वे बच्चों का सलैब्स स्वयं पढ़कर तैयारी करे।
  • डॉ हरदीप सिंह ने कहा कि इसके लिए एक्शन प्लान तैयार करें।
  • बच्चों के शिक्षा स्तर की जांच के लिए कुछ समय के अंतराल में उनकी परीक्षा भी ले।
  • लगातार अभ्यास करवाने से बच्चे निश्चित तौर पर शिक्षा में निपुण बनेंगे।

बच्चों के संस्कार व फिटनेस पर भी दिया जाएगा ध्यान

बच्चों को शुरूआती दौर में ही बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने तथा उन्हें सक्षम बनाने के लिए लघु सचिवालय स्थित बैठक कक्ष में उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग व डाईट मताना के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। एक दिवसीय वर्कशाप में उपायुक्त के मार्गदर्शन अनुसार शिक्षा विभाग के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों तथा डाईट मताना के अधिकारियों, प्राध्यापक व मास्टर ट्रैनरों ने सर्वसहमति से निर्णय लिया कि रविवार के दिन वे स्वयं स्कूलों में जाकर अध्यापकों की तरह ही बच्चों को पढ़ाएंगे। रविवार को कक्षाएं आयोजित होने से निश्चित तौर पर बच्चों की शिक्षा में सुधार आएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी सुश्री अंजू आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संगीता बिश्नोई, सभी बीईओ, डाईट मताना के अध्यापकों की टीम, मास्टर ट्रैनर आदि मौजूद रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।