Corona : देश की राजधानी में लगा वीकेंड कर्फ्यू

Delhi

शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेंगी पाबंदियां

नई दिल्ली (सच कहूँ डेस्क)। दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने हर सप्ताहांत में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक के लिए सप्ताहांत कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गयी है। राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा-निदेर्शों के मुताबिक सप्ताहांत में कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के अलावा शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए कर्फ्यू पास जारी किए जायेंगे।

इस दौरान दिल्ली में सभागार, मॉल, जिम और स्पा पूरी तरह से बंद रहेंगे। सिनेमाघरों को 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति दी गयी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल और अन्य अधिकारियों के साथ मुलाकात करने के बाद यह घोषणा की है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है

देश के कई अन्य राज्यों की तरह राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 17,282 नये मामले सामने आये थे जबकि 104 लोगों की इस महामारी से मौत हुई थी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बिस्तरों की कोई कमी नहीं है और मौजूदा समय में 5,000 से अधिक बिस्तर खाली हैं लेकिन इस मामले में अपनी पसंद के अस्पताल में भर्ती होने की इच्छा जताने से थोड़ी दिक्कत हो सकती है।

कोरोना अपडेट:-

छत्तीसगढ़:-

पिछले 24 घंटें में कोरोना के सक्रिय मामले 9,497 और बढ़कर 1,18,636 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,62,301 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 120 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5307 हो गयी है।

उत्तर प्रदेश:-

इस दौरान सक्रिय मामले 15,855 और बढ़कर 1,11,835 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9,376 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,22,810 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली:-

कोरोना के सक्रिय मामले 7226 बढ़कर 50 हजार को पार कर 50,736 हो गए हैं। यहां अब तक 11,540 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 7,05,162 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

कर्नाटक:-

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 6,863 और बढ़कर 85,499 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13046 हो गया है तथा अब तक 9,96,367 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल:-

इस दौरान सक्रिय मामले 6114 बढ़कर 58,564 हो गये तथा 2642 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 25 हजार 775 हो गया है जबकि 22 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4836 हो गयी है।

पंजाब:-

सक्रिय मामले 66 बढ़कर 28,250 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,46,583 हो गई है जबकि 7672 मरीजों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु:-

सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 54,315 हो गयी है तथा अभी तक 12970 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8,87,663 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 49,551 हो गये हैं तथा अब तक 3,09,489 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4312 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात:-

सक्रिय मामले बढ़कर 39,250 हो गये हैं तथा अब तक 4995 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,23,371 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा:-

इस अवधि में 3214 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 27,421 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3316 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 2,99,205 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल:-

कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 32621 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10458 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,87,037 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना:-

सक्रिय मामले बढ़कर 27,861 हो गये हैं और 1788 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,08,396 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश:-

सक्रिय मामले 28,383 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,01,327 पहुंच गयी है जबकि 7339 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बिहार:-

सक्रिय मामले बढ़कर 23,725 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1651 लोगों की मौत हुई है जबकि 269795 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3008, जम्मू-कश्मीर में 2042, ओडिशा में 1933, उत्तराखंड में 1793, असम में 1122, झारखंड में 1292, हिमाचल प्रदेश में 1148, गोवा में 857, पुड्डुचेरी में 698, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 404, मेघालय में 151, सिक्किम में 136, लद्दाख में 132, नागालैंड में 93, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 63, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।