शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती को शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय सरसा के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व रेड क्रॉस सेल द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। स्वामी विवेकानन्द एक महान विचारधारा विषय पर महाविद्यालय की छात्राओं ने स्लोगन लेखन तथा भाषण लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया।कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ गीता मोंगा ने छात्राओं से कहा कि स्वामी विवेकानंद ने आत्म बल को जागृत कर आत्म गौरव की स्थिति प्राप्त करने की विधियां बताई थी।

यह भी पढ़ें:– श्रीगुरूसर मोडिया की साध-संगत ने बच्चों को बांटी गर्म टोपियां व जुराबें

रेडक्रॉस इंचार्ज डॉ. मोनिका ने प्रतिभागी छात्राओं से कहा कि आज हम सभी युवाओं को स्वामी जी के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पूनम धमीजा ने स्वयंसेविकाओं को स्वामी विवेकानंद के दिखाए मानव कल्याण मानव सेवा के कार्य करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में रूबी, गुरदीप, तजिंदर कौर ने सहयोग किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।