कामयाबी की दास्तान लिख गया एसआईईएस (नेरुल) कॉलेज का शार्पशूटर्स 2023 फेस्ट

Sharpshooters fest

एसआईईएस (नेरुल) कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स के बीएमएस विभाग ने अपनी विरासत को जारी रखते हुए हाल ही में नवी मुंबई के सबसे बड़े कॉरपोरेट फेस्ट ‘शार्पशूटर्स’ का आयोजन किया। 30 तथा 31 जनवरी को आयोजित हुआ यह फेस्ट मुंबई के विभिन्न संस्थानों से 1500 से कॉलेज छात्रों की उपस्तिथि का गवाह बना। इस फेस्ट से छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का बड़ा मंच मिला।

फेस्ट प्रतिनिधि परीशा ने सच कहूं संवाददाता को बताया कि कोविड-19 महामारी के पिछले दो वर्षों दौरान हाइब्रिड रूप में आयोजित होने के बाद इस बार इस फेस्ट का 23वां संस्करण पहली बार ऑफलाइन आयोजित किया गया। इस वर्ष उत्सव को और ज्यादा खुशनुमा बनाने के लिए प्री-इवेंट्स की एक रोमांचक श्रृंखला शामिल थी। इन प्री-इवेंट्स का मुख्य लक्ष्य आपस में समन्वय और एकता बढ़ाना रहा। यहाँ बता दें, राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूं Sharpshooters 2023 फेस्ट में मीडिया पार्टनर है।

उत्सव के दिन बिजनेस क्विज, और डिबेट से लेकर फैशन शो और नृत्य जैसे मनोरंजक इवेंट्स आयोजित हुए जिस दौरान विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिला। यह दो दिवसीय उत्सव दो बड़े इवेंट्स का गवाह रहा जहाँ पहले दिन इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध स्टैंड अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा की मेजबानी की गई, जिन्होंने अपनी दमदार कॉमेडी से दर्शकों को खुब गुदगुदाया। दूसरे दिन एक संगीत समारोह का आयोजन किया गया जहाँ अभिषेक दुबे विभिन्न गीतों पर प्रस्तुति से दर्शकों का का मन मोह लिया।

परीशा ने आगे बताया कि शार्पशूटर्स 2023 ने एक्सेस लाइफ इंडिया के सहयोग से एवीएम (ऑल वालंटियर मीट्स) मीट आयोजित की। इसके पश्चात IMS, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कमेटी (IDFC), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रेट फारवर्डर्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के सहयोग से थीम रिवील, डीएसआर एक्टिविटी (कैंसर मरीजों के लिए), सीएल (कंटिजेंट लीडर्स) मीट, थीम रिलीज के साथ-साथ सेमिनार और वेबिनार की एक श्रृंखला सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए। कुल मिलाकर यह फेस्टिवल शानदार रूप से सफल रहा तथा इसने अपने लक्ष्य को हासिल किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।