2 फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

Ludhiana News
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ठगों के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए जॉइंट कमिश्नर जसकिरण जीत सिंह तेजा और अन्य पुलिसकर्मी।

लोन दिलाने का दिया झांसा, डरा-धमकाकर ठगे साढ़े 11 लाख

  • थाना शिमलापुरी की पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर 2 गिरफ्तार, दो मोबाइल बरामद
  • जांच में आया सामने आरोपियों के साथ एक लड़की भी शामिल

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। थाना शिमलापुरी की पुलिस (Shimlapuri Police) ने फर्जी अधिकारी बनकर फर्जी मेल आईडी द्वारा डरा-धमकाकर लोगों के साथ आॅनलाइन ठग्गी मारने वाले 2 लोगों को दबोचा है। यह खुद को जाली एसीपी व अन्य विभागों के आॅफिसर बताकर लोगों से ठगी करते थे। दोनों आरोपी लड़की बन कर भी युवकों से चैटिंग करते थे। युवकों को हनीट्रैप में फंसा कर पैसे अपने खातों में डलवा उन्हें ब्लॉक कर देते थे। Ludhiana News

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जॉइंट कमिश्नर जसकिरण जीत सिंह तेजा ने बताया कि दोनों शातिर आरोपियों को पुलिस ने शिकायतकर्ता भानू प्रताप की शिकायत पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गोपीचंद उर्फ मानव निवासी जनता नगर और अमरीक सिंह निवासी कोट मंगल के रुप में हुई है।

आरोपियों ने भानू प्रताप से कहा कि वह उसे लोन दिलवा देंगे। उनकी ऊपर तक पहुंच है। भानू प्रताप उनके भरोसे में आ गया। जिसके बाद आरोपियों ने उससे 11.45 लाख की ठगी की। दोनों आरोपियों ने 5 से 6 लाख रुपए अकाउंट में डलवाए और बाकी रकम नकद ली। भानू प्रताप से बताया कि उसे आरोपियों ने बताया कि उसका 97 लाख का पास हुआ है। जो राशि उन्होंने उसके खाते में डलवाई है। ये लोन किसी वजह से गलत पास हुआ है। अब आयकर विभाग व अन्य अधिकारी उस पर कार्रवाई कर सकते हैं। इसी बात का डरावा व जाली विभागों के मैसेज भेज दोनों पैसे ठगते रहे।

दोनों आरोपियों ने आईटी टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल किया है। आॅनलाइन ट्रांसलेशन की मदद से शातिर ठगों ने अधिकारियों के नाम के पत्र व मैसेज तक बना दिए। पुलिस मुताबिक आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों के साथ एक लड़की भी शामिल है। अमरीक सिंह अफसर बनकर शिकायतकर्ता से बातचीत करता था। उसी ने भानू प्रताप को डराया कि 97 लाख रुपए के कारण उसे दिक्कत आ सकती है। इसी कारण भानू आरोपियों के डर से लाखों रुपए दे बैठा। आरोपियों से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। Ludhiana News

जॉइंट कमिश्नर जसकिरण जीत सिंह तेजा ने बताया कि इस गैंग का मास्टरमाइंड गोपीचंद है। वह आयकर विभाग की आईडी और सीनियर पुलिस अधिकारियों की आईडी बना लोगों शिकार बनाता। गोपी चंद 10वीं पास है और टैक्सी चलाता है। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– भाजपा नेत्री दमन थिंद से 5 करोड़ की ठग्गी की कोशिश, एक दबोचा