शाहबाद थाने के एसएचओ, एएसआई व सब इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

Home Minister Anil Vij sachkahoon

फिर एक्शन मोड में दिखे गृह मंत्री अनिल विज

  • निरीक्षण के दौरान अनिज विज ने थाना में रखी फाइलों की बारिकी से की जांच

शाहबाद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए और उन्होंने बुधवार दोपहर को शाहबाद थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विज को थाने में कई खामियां नजर आई, जिस पर संज्ञान लेते हुए गृह मंत्री ने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को लताड़ लगाई। गृह मंत्री के थाने में औचक निरीक्षण पर थाने में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अंशु सिंगला भी मौजूद रही। थाना में पहुंचते ही गृह मंत्री अनिल विज ने पेंडिंग शिकायतों को लेकर एक-एक करके उनके बारे में जांच अधिकारी से जवाब तलबी की। मंत्री ने पुलिस कर्मियों को फटकार लगाते हुए कहा कि लोग सारा दिन इंसाफ के धक्के खाते रहते हंै। तुम शिकायतें रखकर बैठे हो। गृह मंत्री ने कार्य में काताही बरतने पर एसएचओ प्रेम सिंह, एएसआई सुदेश कुमार व सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए।

एसएचओ को लगाई लताड़

निरीक्षण के दौरान अनिज विज ने थाना में रखी अलमारियों में रखी फाइलों की बारिकी से जांच की। इस दौरान अनिज विज ने शिकायतों पर थाना के एसएचओ प्रेम सिंह से पूछा कि शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई है। 15 जनवरी 2021 में दर्ज मामले में नामजद व्यक्ति को अभी तक भी न पकड़ने पर गृह मंत्री ने एसएचओ को लताड़ लगाई। गृह मंत्री ने एसएचओ से पूछा कि मामले मेंं एक साल तक भी व्यक्ति नहीं पकड़ा गया। पुलिस क्या कर रही है?

जांच के दौरान 33 केस ऐसे मिले जिन पर कार्रवाई नहीं हुई: विज

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि थाना में निरीक्षण के दौरान बहुत खामियां मिली है। जो मामले दर्ज किए गए है उनमें भी कई केसों में कार्रवाई पेंडिंग है। पिछले 6 महीने से पड़े केसों में 33 केस ऐसे है जिन पर कार्रवाई नहीं की गई है। कार्य में लापरवाही बरतने पर एसएचओ, एक एएसआई व एक सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया है। उन्होंन कहा कि थानों का निरीक्षण आगे भी जारी रहेगा। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के लोगों को इंसाफ के लिए धक्के नहीं खाने दूंगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।