मांगों के बैनर सहित बैंक के सामने हुआ खड़ा

banner of demands sachkahoon

सेवानिवृत्त कर्मचारी ने अनूठे तरीके से जताया विरोध

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अपनी कुछ मांगों को लेकर बैंक के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने बुधवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हनुमानगढ़ जंक्शन धानमंडी स्थित शाखा के सामने अनूठे तरीके से विरोध दर्ज कराया। अपनी छह सूत्री मांगें लिखा बैनर हाथों में पकड़कर सेवानिवृत्त कर्मचारी ने बैंक शाखा के सामने खड़े होकर अधिकारियों का ध्यान मांगों की तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया। जैनेन्द्र कुमार झाम्ब नामक सेवानिवृत्त कर्मचारी ने बताया कि उसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की हनुमानगढ़ जंक्शन धानमंडी स्थित शाखा से 3 अप्रेल 2021 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ली थी। तब वह विशेष सहायक के पद पर था। वह भारतीय स्टेट बैंक प्रशासन से छह मांगें कर रहा है। झाम्ब ने बताया कि बैंक की ओर से मार्च 2020 से जून 2020 पांच माह के समाचार पत्र आदि व्यय का पुनर्भरण नहीं किया गया। फरवरी-मार्च 2020 की एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण ड्यूटी का भुगतान नहीं किया गया। जबकि सितंबर 2020 की उसी ड्यूटी के लिए बैंक के एक अन्य कर्मचारी को भुगतान कर दिया गया है।

सेवानिवृत्ति पर अवकाश नकदीकरण में हुई असाधारण देरी के लिए ब्याज का भी भुगतान नहीं किया गया। इसके अलावा उसकी मांग है कि 11वें द्विपक्षीय समझौते में वर्णित नौवीं स्टेग्नेशन वेतन वृद्धि उसे शीघ्र जारी करे। तदनुसार पेंशन संशोधित की जाए। उसके पुत्र का शिक्षा ऋण, ऋण दिनांक से स्टाफ रेट पर किया जाए। साथ ही उसे एसबीआई की गरिमा के अनुरूप भाषा में लिखा सेवानिवृत्ति आदेश दिया जाए। यदि 2 अप्रेल 2021 को दिया गया आदेश एसबीआई की गरिमा के अनुरूप है तो यह बताया जाए कि 3 अप्रेल 2021 को कार्य समाप्ति पर उसकी ओर से निवेदन करने के बावजूद उसे कोई आदेश क्यों नहीं दिया गया था। जैनेन्द्र कुमार झाम्ब के अनुसार उसकी मांगों के संबंध में लिखित आदेश किए जाएं। इन विषयों पर वह अनेक ई-मेल बैंक के पास भेज चुका है जो लंबित हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।