राज्य सरकार द्वारा जलभराव एवं कीट हमलों से प्रभावित फसलों हेतु 51 करोड़ 46 लाख 56 हजार 500 रुपये की मुआवजा राशि जारी : अनूप धानक

Anoop Dhanak sachkahoon

उकलाना (कुलदीप स्वतंत्र)। प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक (Anoop Dhanak) ने बताया कि वर्ष 2021 में जल भराव एवं कीट हमलों के कारण कपास, मूंग, धान, बाजरा तथा गन्ना की खराब हुई फसलों तहसील बरवाला, खंड उकलाना व अग्रोहा के प्रभावित किसानों को 51 करोड़ 46 लाख 56 हजार 500 रुपये की मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जलभराव एवं कीट हमलों के कारण खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई गई थी।

सरकार द्वारा प्रभावित किसानों के लिए मुआवजा राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मुआवजा राशि के तहत बरवाला तहसील के किसानों के लिए 24 करोड़ 64 लाख रुपये, खंड उकलाना के लिए 19 करोड़ 18 लाख 56 हजार 500 रुपये तथा खंड अग्रोहा के 12 गांवों के किसानों के लिए 7 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।

उन्होंने कहा (Anoop Dhanak) कि जिन किसानों को मुआवजा राशि मिलनी है वह किसान सम्बंधित तहसील कार्यालय में अपने बैंक खाते की पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी, जमीन का रिकॉर्ड एक फॉर्म में भरकर जमा करवाएं ताकि अधिकारियों द्वारा जल्द से जल्द लाभार्थी किसानों के खातों में मुआवजा राशि ट्रांसफर की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों में निरंतर नई नई योजनाएं बनाकर लागू कर रही है ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।