पुलिस ने तीन लापता बच्चों को परिजनों तक पहुंचाया

missing children sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पुलिस की डायल-112 सेवा फतेहाबाद जिले में भट्टू कलां के एक परिवार के लिए वरदान साबित हुई है। ईआरवी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने लापता (Missing Children) तीन मासूमों को उनके परिजनों तक सकुशल पहुंचाया। भट्टू मंडी स्थित माचरा मंडी के एक व्यक्ति के तीन मासूम बच्चे खेलते-खेलते घर से दूर चले गए। परिजनों को बच्चों के घर से लापता होने की सूचना मिली तो उन्होंने तीनों बच्चों की तलाश शुरू की।

तीनों बच्चे चलते-चलते भट्टू में कैंची चेक पर पहुंच गए। किसी व्यक्ति ने बच्चों को अकेले देखा तो इस बारे डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही ईआरवी 214 पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने तीनों बच्चों को पहले कुछ खाना खिलाया और पूछताछ की लेकिन बच्चे परिजनों बारे कुछ बताने में असमर्थ थे। इस पर पुलिस कर्मचारियों ने तीनों बच्चों को गाड़ी में बिठाया और आसपास पूछताछ करते हुए परिजनों की खोज की।

बच्चों को ढूंढ रहे परिजनों को जब इस बारे सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तीनों बच्चों को परिजनों को सौंप दिया। तीनों बच्चों (Missing Children) को सकुशल देखकर परिजनों की खुशी की ठिकाना नहीं था और उन्होंने इसके लिए पुलिस कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।