भारी गिरावट से उबरते हुए आज झूमा शेयर बाजार

Stock Market
शेयर बाजार में तेजी बरकरार : सांकेतिक फोटो

मुंबई (एजेंसी)। अमेरिका में बेरोजगारी दर अनुमान से कम रहने और चीन के ब्याज दर में पंद्रह आधार अंक की कटौती से वैश्विक अर्थव्यवस्था के मजबूत बने रहने की उम्मीद में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से सेंसेक्स (Stock Market) और निफ्टी पिछले दिवस की भारी गिरावट से उबरते हुए आज ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहे।

निवेशकों की आर्थिक विकास की रफ्तार धीमी पड़ने एवं आसमान छूती महंगाई की चिंताओं के बीच चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था को समर्थन करने के उद्देश्य से आज प्रधान ऋण दर (एलपीआर) में 15 आधार अंक की कटौती कर दी। इससे वैश्विक बाजार में निवेशकों का उत्साह बढ़ा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 1.93, जर्मनी का डैक्स 1.78, जापान का निक्केई 1.27, हांगकांग का हैंगसेंग 2.96 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.60 प्रतिशत चढ़ गया। साथ ही अमेरिका में बेरोजगारी दर अनुमान से कम रहने का असर भी शेयर बाजारों पर पड़ा।

इससे स्थानीय स्तर पर भी निवेशकों की चौतरफा लिवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Stock Market) 1534.16 अंक की छलांग लगाकर 54 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 54326.39 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 456.75 अंक उछलकर 16 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 16266.15 अंक रिपीट 16266.15 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 1.98 प्रतिशत चढ़कर 22,506.85 अंक और स्मॉलकैप 2.13 प्रतिशत की बढ़त लेकर 26,351.29 अंक पर रहा।

चौतरफा लिवाली से बीएसई के सभी 19 समूहों में तेजी रही

इस दौरान बीएसई में कुल 3466 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2524 में लिवाली जबकि 828 में बिकवाली हुई वहीं 114 स्थिर रहे। इसी तरह एनएसई में 48 कंपनियां हरे जबकि शेष दो कंपनी लाल निशान पर रही। चौतरफा लिवाली से बीएसई के सभी 19 समूहों में तेजी रही। रियल्टी समूह ने सबसे अधिक 4.22 प्रतिशत मुनाफा कमाया। इसके अलावा बेसिक मैटेरियल्स 2.20, सीडीजीएस 2.22, ऊर्जा 2.97, एफएमसीजी 2.16, वित्त 2.53, हेल्थकेयर 3.04, इंडस्ट्रियल्स 3.05, दूरसंचार 2.07, आॅटो 2.74, बैंकिंग 2.91, कैपिटल गुड्स 3.14, धातु 3.75 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 2.20 प्रतिशत चढ़े।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।