बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने 18 मामलों पर की सुनवाई

Ranjit Singh Sachkahoon

जिला लोक संपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक में सुनी शिकायतें

सच कहूँ/विनोद शर्मा फतेहाबाद। हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह (Ranjit Singh) ने शुक्रवार को जिला पंचायत संसाधन केंद्र में लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुल 18 मामलों की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान बिजली मंत्री ने 9 मामलों का मौके पर निपटान किया और 6 परिवाद लंबित रख आगामी बैठक में रिपोर्ट सहित प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुए 3 मामलों की जांच के आदेश जारी किए है। कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने रोहताश पुत्र ओम प्रकाश निवासी भरपूर की शिकायत थी कि आंगनबाड़ी वर्कर बच्चों को राशन नहीं बांटते । Ranjit Singh

इस पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि शिकायतकर्ता नाम का कोई व्यक्ति गांव में रहता ही नहीं है और तथ्यों से परे हैं। इस पर कार्यवाही करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने एडीसी को जांच सौंपते हुए कहा कि गांव भरपूर में पिछले छह माह में आंगनबाड़ी में बांटे गए राशन की रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करें। इस अवसर पर फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम, भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, उपायुक्त प्रदीप कुमार, एसपी सुरेंद्र सिंह भोरिया, एसडीएम अनिल कुमार दूहन, सुभाष चंद्र, राजेश कुमार, सीटीएम सुरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कमेटी सदस्य मौजूद रहे।

फर्जी राशन कार्ड बनाने के मामले में जांच के आदेश

कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह ने गांव खान मोहम्मद के सरपंच अजय कुमार द्वारा फर्जी राशन कार्ड बनाने और मनमर्जी से राशन वितरित करने की शिकायत की सुनवाई करते हुए जांच करने के आदेश दिए है। गांव खान मोहम्मद के ही लोगों ने मौके पर सरपंच के खिलाफ भी आरोप लगाए। सभी मामले की जांच करने के आदेश देते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि सरपंच के कार्यकाल की भी जांच करवाई जाए। चंडीगढ़ निवासी नरेश गुप्ता की शिकायत थी कि उसकी दुकान मिलीभगत करके बेच दी और सहकारी समिति विभाग के अधिकारी इसमें मिले हुए है। इस पर कार्यवाही करते हुए कैबिनेट मंत्री ने सहायक रजिस्ट्रार कॉ-आॅपरेटिव सोसायटी से रिपोर्ट तलब की।

जल्द शुरू होगी जेल निर्माण की कार्यवाही

हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा है कि जिला फतेहाबाद में जेल निर्माण की कार्यवाही प्रक्रिया में है। सरकार को कई जगह के प्रपोजल इस योजना के लिए प्राप्त हुए है, जो उपयोगी प्रपोजल होगा, उसको मंजूरी देकर जल्द ही जेल निर्माण की कार्यवाही शुरू की जाएगी। वे जिला लोक संपर्क एवं जन परिवाद समिति बैठक के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। बिजली मंत्री ने प्रदेश में बिजली के सुचारू होने का दावा किया और कहा कि उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।