अबोहर में खुले में फेंका एक्सपायर दवाईयों का जखीरा

Abohar News
Abohar News: खुली जगह पर फेंका गया एक्सपायर दवाईयों का जखीरा।

आमजन ने की कार्रवाई की मांग | Abohar News

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Expired Medicines: अबोहर से हनुमानगढ़ मार्ग के सड़क किनारे किसी मेडिकल संचालक द्वारा एक्सपायर हो चुकी दवाईयों का बड़ी मात्रा में जखीरा एक निजी कॉलेज के सामने खुले में फेंककर पर्यावरण को दूषित किया गया है। जानकारी के अनुसार इस सड़क से होकर आने जाने वाले लोगों का कहना है कि जहां इन दवाईयों के जखीरे से पर्यावरण दूषित हो रहा है, वहीं एक्सपायर तरीके वाली दवाईयों का यह जखीरा किसी बेजुबान के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है। वहीं लोगों ने ड्रग विभाग के अधिकारियों से सड़क किनारे पड़े इस इस जखीरे फेंकने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई करने की मांग की है। Abohar News

शहर के समाजसेवी राजू चराया ने इन दवाईयों पर आपत्ति जताते कहा कि यह किसी भी तरह से वाजिब नहीं है, क्योंकि बेजुबान पशु खाकर बीमार होने के अलावा मौत का भी शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन दवाईयों को फैंकने वालों का चाहिए था कि इन दवाईयों को जमीन में गहरा गड्ढा खोदकर दबाया जाता। राजू चराया ने ड्रग विभाग के अधिकारियों से मांग की कि खुले में खराब दवाईयां फैंककर वायु प्रदूषण फैलाने वाले लोगों का पता लगाकर उनके विरूद्ध बनती कार्रवाई की जाए। Abohar News

यह भी पढ़ें:– रंजिश के चलते छह लोगों ने घेरकर तेजधार हथियारों से की थी युवक की हत्या