उत्तर प्रदेश के आसमान में दिखी रोशनी की कतार

Strange Light in Sky

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार रात को एक ऐसी खबर सुनने को आई जिससे आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ व लखीमपुर खीरी जैसे कई शहरों में सोमवार रात आसमान में रोशनी की एक कतार देखी (Strange Light in Sky) गई। ये रोशनी की कतार रात में गुजरती हुई रोशन ट्रेन की तरह दिख रही थी। बताया जा रहा है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Mu के स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट है जो भारत के आसमान से गुजरते है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एलन मस्क इन सैटेलाइट्स को लगभग हर दूसरे महीने अपने फॉल्कन-9 रॉकेट से अंतिरिक्ष में छोड़ते हैं। बताया जाता है कि इस रॉकेट में 2 स्टेज होते हैं। पहला स्टेज आमतौर पर लॉन्चिंग के नौ महीने बाद धरती पर वापस लौट आता है। जबकि दूसरा स्टेज स्टारलिंक सैटेलाइट्स को धरती की निचली कक्षा में स्थापित करता है। धरती पर दूसरा स्टेज कुछ समय बाद क्रैश लैडिंग करता है। इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर में भी पंजाब में यह चीज देखने को मिली थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।