तेज आंधी ने जाखल क्षेत्र में मचाया तांडव, खेतों में लगी आग से 36 तूड़ी के कूप जले

Strong Storm sachkahoon

1 व्यक्ति झुलसा, कई जगह बिजली के खंबे टूटे

सच कहूँ/तरसेम सिंह, जाखल। जाखल क्षेत्र में सोमवार देर रात आई आंधी (Strong Storm) ने जमकर तबाही मचाई। आग मंगलवार को भी सुलगती रही। तेज आंधी के कारण पेड़ उखड़ कर गिर गया और कई जगह बिजली के कई पोल भी टूट गए। वही खेतों में गेहूं के अवशेषों को भीषण आग के कारण भी भारी नुक्सान हुआ है। खेतो में लगी भीषण आग तेज आंधी के साथ फैलती हुई नत्थुवाल गांव की ओर बढ़ी और खेतों में जा रहे एक बाइक सवार किसान आग में बुरी तरह झुलस गया वहीं उसका मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गया।

Strong Storm sachkahoonआग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गांव कूदनी, म्योंद कलां, सलेमपुरी, शक्करपुरा म्योंद खुर्द, तलवाडा, चिल्लेवाल इत्यादि कई गांव में एक साथ फैल गई। जिससे ग्रामीण लोग भयभीत हो गए और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आगजनी की घटना को देखते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने जाखल नगर पालिका कमेटी में दमकल विभाग को सूचित किया लेकिन जाखल में दमकल विभाग की एक गाड़ी होने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। जाखल क्षेत्र के गांव मयोंद कलां, तलवाड़ा, सिधानी, चांदपुरा, ढ़ेर, दीवाना, म्योंद खुर्द सहित इनके आस पास की दर्जन भर ढाणीयों में लगी आग से काफी नुक्सान हुआ है।

गांव नत्थूवाल व चिल्लेवाल में 36 तूड़ी के कूप जलकर जलकर राख हो गए। जिससे किसान का हुआ लगभग 20 से 22 लाख का नुकसान हुआ है। वही गांव तलवाड़ा में तेज आंधी से चुलड़ रोड निवासी दर्शन सिंह पुत्र नरसी सिंह के घर में भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि तेज आंधी से लोहे के टीन की चादरों युक्त बनाया गया बरामदा गिर गया। लोहे की चादरें उड़ गई। जिनके नीचे रखी तूड़ी भी उड़ गई। बरामदा में नीचे खड़े पशुओं पर यह चादरें गिरने से 2 गाय व 2 भैंसों को भी चोटें लगी।

किसान दर्शन सिंह ने बताया कि तेज आंधी (Strong Storm) के कारण उन्हें भारी नुक्सान हुआ है। दर्शन सिंह के पुत्र अमृत सिंह ने बताया इसके अलावा उनके घर में रखी वाशिंग मशीन और कई और उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिससे उनका लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि वह पहले ही कर्जे के नीचे दबे हुए हैं ऊपर से उनका आंधी के कारण नुक्सान हुआ है इसलिए सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजा की मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।