सुशांत की बहन ने प्रधानमंत्री से की हस्तक्षेप की अपील

Sushants sister appealed to the Prime Minister for intervention

जतायी सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने भाई की मौत के मामले में हस्तक्षेप करने और यह सुनिश्चित करने की अपील की कि किसी भी सबूत के साथ छेड़छाड़ न की जाये। सुश्री श्वेता ने ‘मोदी को पत्र लिखकर कहा, ‘महोदय, मेरा दिल कहता है कि आप सच्चाई के साथ और उसके लिए खड़े हैं। हम बहुत ही साधारण परिवार से हैं। मेरे भाई जब बॉलीवुड में थे, तब उनका कोई गॉडफादर नहीं था, अभी भी हमारा कोई नहीं है। मेरा आपसे अनुरोध है कि तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि सब कुछ सही तरीके से संभाला जाए और सबूतों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जाए। न्याय के विजय की आशा है। गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। पुलिस का कहना है कि उन्होंने आत्महत्या की है लेकिन उनके प्रशंसकों और परिवार का मानना है कि इसके पीछे गहरी साजिश है।इस मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई को सौंपने की मांग बढ़ रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।