आनंदपाल एनकाउंटर मामला : गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद लगाई आग

Anandpal Encounter Case, Fire, Car, Police, Rajasthan

सीकर में भड़का गुस्सा, प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

सीकर (सच कहूँ न्यूज)। दूजोद में आनदंपाल एनकाउंटर से गुस्साए उनके समर्थकों ने वीरवार को तहसीलदार की गाड़ी में आग लगा दी। इसके बाद लोगों ने वहां जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। आनंदपाल एनकाउंटर मामले में सीबीआई की जांच की मांग कर रहे राजपूत समाज के लोगों ने दूजोद में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद लोगों में गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने तोडफोड़ करनी शुरू कर दी।

इसके बाद समाज के लोगों ने आनंदपाल के समर्थन में सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। उल्टा उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। जब बात तोडफोड़ से भी नहीं बनी तो उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी आग के हवाले कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस

गाड़ी में आग लगने से गाड़ी धू-धूकर जल उठी। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दूजोद में जाम और तहसीलदार की गाड़ी में आग की सूचना पर जिला मुख्यालय से भारी मात्रा में पुलिस बल रवाना हो गया। पुलिस ने दूजोद में प्रदर्शन कर रहे लोगों को जमकर खदेड़ा। किसी अनहोनी के मद्देनजर सीकर से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी रवाना कर दी गई हैं।

परिजनों ने लगाए आरोप

बता दें कि 24 जून की रात को राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर कर दिया गया था। जिसके बाद आनंदपाल के परिजन और उनके समर्थक सड़क पर उतर आए। उन्होंने सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे। उनका कहना है कि आनंदपाल का एनकाउंटर फर्जी है। उसे साजिश के तहत मारा गया है। इसी को लेकर आनंदपाल के परिजनों और राजपूत समाज के लोगों ने सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं।

जसरासर व सालासर में लगाया जाम

गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर की आग पांचवे दिन पूरे शेखावाटी में फैल गई। लोगों सड़कों पर टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिए। पुलिस से कई जगह झड़प भी हो गई। चूरू व सालासर सहित कई स्थानों पर प्रदर्शन हो रहे हैं। पूरे जिले में तनाव का महौल बन गया है। जिला मुख्यालय से करीब 18 किमी दूर सरदारशहर मार्ग पर जसरासर गांव में राजपूत समाज के लोगों ने मार्ग पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया।

इसके बाद मौजूद दर्जनों लोगों ने सरकार व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जाम के कारण मार्ग पर यातायात ठप हो गया। सूचना मिलते ही चूरू से दो बज्र वाहनों में सवार होकर पुलिस व थानाधिकारी रवाना हुए। स्थिति को संभालने के लिए चूरू में दो आईजी व एसओजी के अधिकारी सुबह से ही डेरा डाले हुए हैं। जिले में दूसरे जिले से पुलिस मंगवाई गई है।

वहीं सालासर में भी करणी सेना के युवाओं ने हाइवे पर जाम लगा दिया। हाइवे पर टायर जालकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम के कारण हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की भारी कतार लग गई। सूचना मिलते ही मौक पर सालासर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने युवाओं का शांत करने का प्रयास किया लेकिन युवा आनंदपाल के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मांग पर अड़े रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।