कोरोना के नये मामलों में कमी का सिलसिला बरकरार

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के नये मामलों में गिरावट के साथ इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में बढ़ोतरी से सक्रिय मामलों में कमी का सिलसिला बरकरार है। संक्रमण के दैनिक मामले गत गुरुवार को 24 हजार से अधिक आये थे लेकिन शुक्रवार को इनकी संख्या करीब 23 हजार हो गयी और शनिवार को 22 हजार के आसपास आ गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 22,273 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ एक लाख 69 हजार से अधिक हो गयी है।

इस दौरान 22,274 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 97.40 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.78 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 252 घटकर 2.81 लाख पर आ गये और इनकी दर 2.77 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 251 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,47,343 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1933 सक्रिय मामले बढ़े हैं और सबसे ज्यादा 71 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 57,955 हो गयी है, वहीं करीब 18.06 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49,129 हो गया है।

यूके से इंदौर पहुंचे सभी 121 संदेहियों के कोरोना के सेम्पल लिए

यूनाइटेड किंगडम (यूके) से हवाई यात्रा कर मध्यप्रदेश के इंदौर लौटे 121 यात्रियों की स्वास्थ्य महकमे ने एहतियातन चिकित्सकीय निगरानी शुरू कर दी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन यात्रियों की जानकारी स्वास्थ्य महकमे को बीते 22 और 23 दिसंबर को आप्रवासन (इमिग्रेशन) विभाग ने दो सूचियां सौंपी थी। इसमें इंदौर जिले पहुंचे 121 यात्रियों को चिन्हित किया गया था। इन यात्रियों के कोरोना के सेम्पल ले लिए गए हैं। इनमे से अब तक 30 यात्रियों की टेस्ट रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। जिसमे एक 29 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है।

बीते 19 दिसम्बर को इंदौर पहुंचे इस युवक को यहां के एक शासकीय अस्पताल में दाखिल किया गया है। स्कॉटलैंड से लौटे इस युवक के पूरे परिवार को होम आइसोलेट किया गया है। युवक के सेम्पल में कोरोना के नए स्वरूप का पता लगाने के उद्देश्य से उसके सेम्पल की जांच के लिए दिल्ली प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। शेष 91 यात्रियों की जांच फिलहाल प्रक्रिया में है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।