इनसो ने जिला उपायुक्त और परिवहन मंत्री से प्राईवेट बस संचालको की करी शिकायत

पानीपत। (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया) छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट आग्रेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने आज कॉलेज छात्राओं से प्राईवेट बस संचालकों द्वारा टिकट लेने के विरोध में तहसीलदार प्यारे लाल को जिला उपायुक्त सुशील सारवान और शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंप इन संचालको के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है इनसो छात्र नेताओं ने बताया की 1 वर्ष पहले हरियाणा सरकार द्वारा प्राईवेट बसों में छात्राओं के जीरो बस पास प्राईवेट बसों में लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए है जिसको लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी पानीपत मीटिंग के दौरान इनसो छात्र नेताओं को आदेश जारी कर डयूटी लगा कर गए थे इनसो कार्यकर्ता छात्राओं की इस बस पास की समस्या पर ध्यान दे और अगर इसको कोई बस संचालक छात्राओं के जीरो बस पास को मान्य नहीं करता तो इसकी विडियो इनसो नेता मुजे बेजे तो उसी बस का लाइसेंस तुरंत बस से रद्ध किया जाएगा जिसको लेकर इनसो ने आज ज्ञापन दिया है।

यह भी पढ़ें:– राम भक्त ले चला राम की निशानी, अब इनकी छांव में रहेगी राजधानी…

क्या है मामला

इनसो छात्र नेताओं ने बताया की अब किसी भी छात्रा से जिसका जीरो बस पास बना हुआ हँ उसको प्राईवेट में टिकट लेने की जरुरत नहीं है अगर कोई बस संचालक उन्हें बस में चढाने से मना करता है तो उसकी वीडियो बना ले उसके खिलाफ इनसो हर हाल में कार्यवाही करवा उनके लाइसेंस रद्ध करवाने का काम करेगी और अब किसी भी किमत पर छात्राओं की जेब प़र अतिरिक्त बोझ नहीं डलने देंगे। पानीपत के पूरे ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में छात्राएं पानीपत के विभिन्न कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में पढने आती है जिससे उन्हें कई बार रोड़वेज बस में भीड़ होने के कारण वो बसों का इंतजार करती रहती है लेकिन प्राईवेट बस में वो अगर बैठ जाती है तो जब छात्राएं अपना जीरो बस पास कंडक्टर को दिखाती है तो वो इसे प्राईवेट बस में मानने से मना कर देते है और उन्हें बस से टिकट ना लेने पर बीच रस्ते में नीचे उतार देते है कई बार छात्राओं के साथ बस संचालकों द्वारा बतमीजी भी की जाती है इनसो छात्र नेताओं ने बताया इनसो

अब इसको लेकर बड़ी मुहिम शुरू करने जा रही हैं अब इनसो पानीपत के प्रत्येक कॉलेजों में जाकर छात्राओं को इसके लिए जाग्रित करेगी की अब छात्राएं जीरो बस पास दिखा प्राईवेट बसों में भी यात्रा कर सकती है अगर कोई मना करता है तो इनसो को बताएं क्योकी अब छात्राएं रोड़वेज बसों की तरह प्राईवेट बसों में भी बस पास के साथ यात्रा कर सकती हैं इनसो छात्र नेताओं ने बताया की निजी बसों की इस मनमानी को रोकने के लिए जिला प्रशासन को जिस भी बस अडे से बसें निजी चलती है वहां रोङ्वेज कर्मचारियों या अन्य अधिकारियों की ड्यूटी लगा उन्हे नियुक्त किया जाना चाहिए ताकि छात्राओं को निजी बस संचालक इसे लेकर परेशान ना करे इस अवसर पर युवराज सिह, हैपी , पंकज घणघस, रोहित, प्रमोद शर्मा, अंक्षुश मलिक, जितेंद्र जोगी, लविस आदि छात्र मौजूद थे ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।