5 आरोपियों ने कोर्ट में लश्कर से संबंधों की बात कबूली

Plead, Guilty, Terror, Case, Accused

मुंबई: पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से ताल्लुक रखने के शक में अरेस्ट किए गए पांचों युवकों ने कोर्ट में अपना गुनाह कबूल कर लिया। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने उन्हें 2012 में नांदेड़ से पकड़ा गया था। आरोप है कि ये सभी हिंदू नेताओं और कुछ जर्नलिस्ट्स की हत्या की साजिश रच रहे थे।

आरोपियों के नाम मोहम्मद मुजम्मिल, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफान और मोहम्मद अकरम हैं। पांचों ने सोमवार को मुंबई में स्पेशल एनआईए जज वीपी अव्हाड के सामने अर्जी देकर अपना गुनाह कबूल किया। एटीएस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए थे। बाद में मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंपी गई थी।

जांच एजेंसी का दावा है कि आरोपी सऊदी अरब में बैठे अपने आका के इशारे पर नांदेड़ और हैदराबाद के कुछ हिंदू नेताओं का कत्ल करना चाहते थे, जिससे माहौल खराब किया जा सके। अदालत ने आरोपियों के खिलाफ यूएपीए, आर्म्स एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत आरोप तय किए थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।