रैसेपी: उड़द दाल की इमरती

Recipe Urad Dal Imarti

(Urad Dal Imarti)

सामग्री:  2 कप धुली उड़द दाल  (पूरी रात पानी में भिगी हुई), 3 कप चीनी, डेढ़ कप पानी, केसर कलर, 1/2 टी स्पून इलाइची पाउडर, 500 ग्राम घी (फ्राई करने के लिए)

विधि :
  • सबसे पहले दाल को धोकर और पीसकर इसमे रंग मिलाएं।
  • अब दाल को अच्छे से फेंट लें और कुछ बूंदे पानी में डालकर देखें।
  • इसके बाद दाल को थोड़ी देर के लिए साइड में रख दें। दूसरी तरफ पानी में चीनी को डालकर धीमी आंच पर घुलने दें।
  • इसे लगातार चलाते रहें, जब तक चीनी पूरी तरह घुल न जाए। इसे तब तक पकाएं, जब तक इसका तार न बन जाए।
  • इसमें इलाइची पाउडर डालें। इसके बाद बैटर को नोजल वाले पाइप या एक कपड़े में छेद करके डालें और गर्म घी में इमरती बनाएं।
  • आंच को धीमा करें ताकि यह क्रिस्पी और क्रंची हो जाए।
  • इन्हें अब घी में से निकालकर चाशनी में 3 से 4 मिनट के लिए रखें।
  • इसके बाद इसे छानकर सर्व करें।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।