सवर्णों को आरक्षण क्रांतिकारी कदम : वसुंधरा

Reservation Revolutionary Movement

गरीब सवर्ण समाज में खुशी की लहर | Reservation Revolutionary Movement

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा सामान्य श्रेणी के लोगों को आर्थिक आधार पर दस प्रतिशत आरक्षण (Reservation Revolutionary Movement) देने का लिए फैसले को क्रांतिकारी कदम करार दिया है। भाजपा की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मोदी सरकार के इस निर्णय को क्रांतिकारी कदम बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने के निर्णय से आथिर्क रुप से कमजोर सवर्ण वर्ग के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आयेगा।

उन्होंने कहा कि इससे नये भारत के निर्माण का सपना साकार होगा। उन्होंने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि इससे गरीब सवर्ण समाज में खुशी की लहर है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि सामान्य श्रेणी के कमजोर लोगों को आरक्षण देने का फैसला कर केंद्र की भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के अवधारणा को साकार किया हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें