मॉडल संस्कृति स्कूलों में पढ़ाएंगे रिटायर्ड शिक्षक

model culture schools sachkahoon

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सुगम शिक्षा के अंतर्गत राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त प्राध्यापकों व अध्यापकों की सेवाएं लेने का निर्णय लिया है। विभाग प्रवक्ता ने बताया कि विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्राधिकारी के विद्यालयों के मुखिया व प्रभारी को सूचित करें कि वे अपने विद्यालय में उपलब्ध पीजीटी, टीजीटी तथा सीएंडवी पदों पर रिक्त पदों के समक्ष आवश्यकतानुसार सेवानिवृत्त प्राध्यापकों व अध्यापकों की सेवाएं ‘स्टॉप गैप अरेंजमैंट’ के रूप में ले सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।